Tuesday, April 23, 2024
Hometrendingहीट वेव से तीन दिन और राहत नहीं, पश्चिमी विक्षोभ बरसाएगा बौछारे...

हीट वेव से तीन दिन और राहत नहीं, पश्चिमी विक्षोभ बरसाएगा बौछारे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्‍ली Abhayindia.com देश के उत्‍तरी इलाकों में भीषण गर्मी का दौर जारी है। इस बीच, भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन तक राजस्‍थान, दिल्लीएनसीआर, उत्तरप्रदेश, गुजरात और बिहार में गर्मी का जबरदस्त प्रकोप देखने को मिलेगा। हीट वेव  के चलते इन प्रदेशों में पारा 42 पार जाने का अनुमान है।

विभाग के अनुसार, पश्चिम और उत्तरपश्चिम भारत में चल रही हीटवेव अगले 4 से 5 दिनों में देश के बड़े हिस्से में फैल जाएगी। इस दौरान देश भर में गर्मी का कहर देखने को मिलेगा इसलिए सबको काफी सचेत रहने की जरूरत है। इधर, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विभाग के अनुसार, एक और पश्चिमी विक्षोभ के 28 अप्रैल से उत्तर पश्चिमी भारत में एक्टिव हो सकता है। अगर यह प्रभावी रहा तो गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश हो सकती है। लेकिन, इससे गर्मी से आंशिक राहत ही मिल सकेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular