Monday, September 16, 2024
Hometrendingनगेंद्र नारायण किराडू का भजन यूट्यूब पर लॉन्च

नगेंद्र नारायण किराडू का भजन यूट्यूब पर लॉन्च

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जस्सूसर गेट स्थित माजीसा के मंदिर के व्यवस्थापक सुरेश कुमार श्रीमाली के सानिध्य में और नत्थूसर गेट स्थित माजीसा के पुजारी स्नेह लता पुरोहित (झाड़जी) द्वारा नगेंद्र नारायण किराडू के गाए गए माजीसा का भजन “थारे ढोल ढमा ढम बाजसी” को यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया है।

Nagendra Kiradu bkn

राजस्थानी भाषा के इस भजन के गायक और लेखक किराडू ने बताया कि मां के आशीर्वाद के बिना भजन, गीत, गजल, कविता का निर्माण नहीं हो सकता। इस अवसर पर उषा पुरोहित, सुरभि बिस्सा, गंगा किराडू, गोपाल पुरोहित आदि साक्षी रहे।

आपको बता दें कि “थारे ढोल ढमा ढम बाजसी” भजन को शब्द और स्वर नगेंद्र नारायण किराडू ने दिया है तथा संगीत यशु भादानी का है। एडिटिंग का कार्य मोहित पार्थ किराडू और विजय कुमार व्यास ने किया। इस भजन का जल्द ही वीडियो वर्जन भी जारी होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular