जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून की धमाकेदार एंट्री के साथ ही अब बारिश के अलर्ट का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के जिलों में अतिभारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, 19 और 20 जून को उदयपुर, कोटा, अजमेर संभाग में अतिभारी बारिश हो सकती है। वहीं, जोधपुर और बीकानेर के कुछ हिस्सों में अभी बारिश में कमी आएगी।
विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, आज जयपुर, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जालौर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज़ सतही हवा (30-40 kmph) की संभावना है।
विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिक बारिश कामां में 101 मिलीमीटर यानी पांच इंच से अधिक बारिश रेकॉर्ड की गई है। इसके अलावा जालौर के रानीवाड़ा में 84 एमएम बारिश हुई। माउंट आबू में 9.6 मिलीमीटर बारिश हुई।
आपको बता दें कि परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने के कारण इस बार सात दिन पहले ही राजस्थान में मानसून नेे प्रवेश कर लिया। राज्य में सामान्यत: 25 जून तक मानसून का प्रवेश होता है। राज्य के दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी हिस्से से आए मानसून ने आधे से ज्यादा प्रदेश को भीगो दिया। आने वाले दो दिन में पूरे राजस्थान में मानसून छा जाएगा।










