Friday, April 19, 2024
Hometrendingविधायक दिव्‍या का गहलोत समर्थक विधायकों पर तंज, कहा- सब पलट गए...

विधायक दिव्‍या का गहलोत समर्थक विधायकों पर तंज, कहा- सब पलट गए है, सिंबल के बिना कोई वजूद नहीं…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान कांग्रेस में सियासी घटनाक्रम के बीच ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने एक बार फिर विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करने के सूत्रधार नेताओं को निशाने पर लेते हुए तंज कसा है। मदेरणा ने ट्वीट करके सभी विधायकों के हाईकमान के साथ होने का दावा किया। दिव्या ने लिखाकई नहीं सब विधायक पलट गए है, कांग्रेस का हर विधायक आलाकमान के साथ है और रहेगा। हर विधायक की पहचान कांग्रेस पार्टी से है और पार्टी के सिंबल के बिना किसी का कोई वजूद नहीं है।

दिव्या ने बागी तेवर अपनाने वाले विधायकों पर शायराना अंदाज में तंज कसा। दिव्या ने दूसरे ट्वीट में लिखाइक मुद्दत से परेशान हूं, कोई कागज नहीं, न कोई पहचान, सरकारी गिनती से महरूम मेरी जान, सुनो मेरी रूह की पुकार। न मैं घर का हूं, न हू घाट का ‘, यह चीख है उसकी जिसने पार्टी से वफादारी न करके अवसरवाद को प्राथमिकता दी थी।

आपको बता दें कि मदेरणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करने वाले गहलोत समर्थक नेताओं के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से मुखर है। दिव्या ने 26 सितंबर से ही इन नेताओं को निशाने पर लेते हुए विधायक दल की बैठक के बहिष्कार को पार्टी के अनुशासन के खिलाफ बताया था। दिव्या ने कहा था कि मैं न अशोक गहलोत खेमे में हूं और न सचिन पायलट खेमे में, मेरा अपना खेमा है, मैं हाईकमान के साथ हूं।

आपको यह भी बता दें कि 25 सितंबर को विधायक दल की बैठक के बहिष्कार करने के मामले में कांग्रेस अनुशासन समिति ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, जलदाय मंत्री महेश जोशी और आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ को नोटिस जारी किए थे। तीनों नेता नोटिस का जवाब दे चुके हैं। अब इन नेताओं के खिलाफ अनुशासन कमेटी को फैसला करना है।

राजस्‍थान : लीडरशिप फेस और टिकट के लिए भाजपा करवा रही सर्वे, नेताओं में बढ़ी हलचल…

विधायक दिव्‍या मदेरणा का तंज- मुट्‌ठी भर बाजरे के लिए दिल्ली की बादशाहत खो दी…

राजस्‍थान में 17 को कांग्रेस का होगा जश्‍न, भाजपा मनाएगी ब्‍लैक डे….

राजस्‍थान : 25 दिग्‍गज नेता भाजपा में शामिल होने की कतार में, मेघवाल ने बताया- कैसे होगी एंट्री…

सोलर के क्षेत्र में राजस्‍थान बनने जा रहा है सिरमौर, बीकानेर के पूगल में…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular