Friday, April 26, 2024
Hometrendingराजकीय परिसम्पत्तियों की मरम्मत तथा नवीनीकरण के लिए विधायक कोष से दे...

राजकीय परिसम्पत्तियों की मरम्मत तथा नवीनीकरण के लिए विधायक कोष से दे सकते हैं 20 प्रतिशत राशि

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि सदस्य द्वारा अपने क्षेत्र में राजकीय परिसम्‍पत्तियों की मरम्मत अथवा नवीनीकरण के कार्यों के लिए विधायक कोष से 20 प्रतिशत राशि देने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र नसीराबाद में हरिपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के जीर्ण-शीर्ण भवन का नवीनीकरण विधायक कोष के माध्यम से भी किया जा सकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग से रिपोर्ट लेकर इस विद्यालय के जीर्ण- शीर्ण भवन को गिराकर नया भवन बनाने के प्रयास किये जायेंगे।

जाट ने प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्न का ग्रामीण विकास मंत्री की ओर से जवाब देते हुए कहा कि जिला कलक्टर को पत्र लिखकर भवन बनने तक विद्यालय को पास के किसी भवन में स्थानान्तरित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायक कोष, समग्र शिक्षा अभियान, नरेगा अथवा डीएमएफटी फण्ड से विद्यालय का नया भवन बनाया जाएगा।

इससे पहले राजस्व मंत्री ने विधायक रामस्वरूप लाम्बा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि राजकीय परिसम्‍पत्तियों की मरम्मत अथवा नवीनीकरण के कार्य विधायक स्‍थानीय क्षेत्र विकास योजना के दिशा निर्देशों के बिन्‍दु संख्‍या 2.5 एवं योजना में अनुमत कार्यो की बिन्‍दु संख्‍या 17 के अनुसार स्‍वीकृत किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि संबंध में नवीन नियम बनाने की वर्तमान में आवश्‍यकता नहीं है।

विधायक सुमित गोदारा ने विधानसभा में उठाया 300 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला, कहा- कोई कार्रवाई नहीं हुई…

बीकानेर में अतिक्रमण हटने पर मिलेगी नए कॉलेज के लिए जमीन, न्‍यास ने शुरू कर दी कवायद

राजस्‍थान : मार्च में अबकी बार रहेगी मई-जून जैसी गर्मी, पारा जाएगा 40 पार…

गणगौर मेले के उपलक्ष्य में, 24 मार्च को आधे दिन का अवकाश घोषित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular