Friday, April 19, 2024
Hometrendingखेलों तथा नए क्षेत्रों में विद्यार्थियों के लिए अनेकों अवसर : किशन...

खेलों तथा नए क्षेत्रों में विद्यार्थियों के लिए अनेकों अवसर : किशन पुरोहित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Rsv Bikaner
Rsv Bikaner

बीकानेर Abhayindia.com जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी स्कूल में नौनिहालों का सम्मान कार्यक्रम के अंतिम दिन आज अंतरराष्ट्रीय साइकिलिंग प्रशिक्षक किशन पुरोहित, नीरज शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर वेटरनरी यूनिवर्सिटी, डॉ अंबुज गुप्ता, राजेंद्र खत्री डायरेक्टर ओटीएस तथा रविंद्र भटनागर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम मे मिडिल विंग के 290 से अधिक विद्यार्थियों को उनकी सत्र पर्यंत चली विभिन्न सहगामी प्रवृत्तियों के लिए सम्मानित किया गया। अपने अभिभावकों के साथ पुरस्कार ग्रहण करते समय विद्यार्थियों और माता-पिता के चेहरे पर उत्पन्न खुशी दर्शनीय थी। डायरेक्टर एटीएस ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को मोबाइल से दूर रखने तथा उसके दुष्प्रभावो से बचाने के लिए अनुरोध किया। प्रशिक्षक किशन पुरोहित ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि प्रत्येक विद्यार्थी को कम से कम एक खेल में अपनी रुचि अवश्य विकसित करनी चाहिए। अभिभावकों को भी बताया कि खेलों के क्षेत्र में आज रोजगार के विभिन्न क्षेत्र छुपे हैं तथा विद्यार्थियों को सरकार द्वारा खेलों में प्रोत्साहन देने के लिए सरकारी नौकरियों में भी अनेकों सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

डॉ गुप्ता ने अभिभावकों को कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी की अपनी एक अलग प्रतिभा होती है शिक्षकों के सहयोग से उसे पहचान कर उसकी रूचि के अनुसार उसी क्षेत्र में बढ़ने हेतु विद्यार्थी को प्रेरित किया जाना चाहिए। नीरज शर्मा ने नए क्षेत्रों मे विद्यार्थी को अपने रुचि विकसित करने हेतु कहा आपने पशु विज्ञान के क्षेत्र में भी अपार संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया। आरएसवी परिवार की ओर से अतिथियों का स्वागत माला पहना कर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर रविंद्र भटनागर ने किया। कार्यक्रम का संचालन ऋतु शर्मा ने किया मिडल विंग की कोऑर्डिनेटर अंजुम भाटी तथा अंजू तिवारी एवं अन्य स्टाफ ने कार्यक्रम के संचालन में अपनी अहम भूमिका निभाई।

विधायक सुमित गोदारा ने विधानसभा में उठाया 300 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला, कहा- कोई कार्रवाई नहीं हुई…

बीकानेर में अतिक्रमण हटने पर मिलेगी नए कॉलेज के लिए जमीन, न्‍यास ने शुरू कर दी कवायद

राजस्‍थान : मार्च में अबकी बार रहेगी मई-जून जैसी गर्मी, पारा जाएगा 40 पार…

गणगौर मेले के उपलक्ष्य में, 24 मार्च को आधे दिन का अवकाश घोषित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular