जयपुर Abhayindia.com भक्त शिरोमणि मीराबाई को लेकर एक सार्वजनिक कार्यक्रम में दिए गए अपने बयान को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बैकफुट पर आ गए हैं। गुरुवार शाम को उन्होंने एक वीडियो जारी कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।
मेघवाल ने कहा कि भारतीय भक्ति परंपरा में मां मीरा का स्थान शिरोमणि है। उन्होंने जनमानस में भक्ति भाव का संचार किया। मेरा जीवन उनसे प्रेरित है। मैं मां मीरा के अपमान के विषय में सपने में भी नहीं सोच सकता।
मंत्री मेघवाल ने कहा कि मीरा के प्रति मेरे मन में अगाध श्रद्धा एव आस्था है। मेरे किन्हीं शब्दों में माँ मीरा के प्रति भक्ति और श्रद्धा भाव रखने वालों के मन में किसी भी प्रकार से ठेस पहुंची है तो मैं माफी माँगता हूँ।
आपको बता दें कि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की ओर से मीरा बाई को लेकर दिए गए बयान को लेकर सियासी पारा हाई हो गया था। कांग्रेस व राजपूत समाज के संगठनों ने कानून मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए माफी मांगने की मांग कर दी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मेघवाल से माफी मांगने की मांग की है।