Monday, April 29, 2024
Hometrendingगंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल की न‍वनिर्वाचित अध्‍यक्षा ममता रांका ने ली शपथ

गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल की न‍वनिर्वाचित अध्‍यक्षा ममता रांका ने ली शपथ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष ममता रांका व अन्य पदाधिकारियों ने शनिवार सुबह यहां गंगाशहर स्थित शान्ति निकेतन में शासनश्री अमितप्रभा एवं साध्वी गुप्तिप्रभा म.सा. के सान्निध्य में शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर शासनश्री अमितप्रभा ने कहा कि गुरु तीर्थंकरों ने भी बहनों को महत्व दिया है। महिला शिक्षा तथा महिला स्वावलम्बन के क्षेत्र गुरुदेव तुलसी का अतुलनीय योगदान रहा है। यह वर्ष आचार्य महाप्रज्ञ जन्म शताब्दी वर्ष हैइसलिए अधिकतम प्रेक्षाध्यान शिविर आयोजित किए जाएं।

परामर्शक शारदा डागा ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त प्रदीप गवांडे को साहित्य से सम्मानित किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने कहा कि गुरु के सान्निध्य में होने वाले हर कार्य मंगल होते हैं। परामर्शक शारदा डागा ने बताया कि समारोह का शुभारम्भ नवकार मंत्र से हुआ तथा महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण किया गया। मंत्री संजू लालाणी ने दो वर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मंजू आंचलिया ने आभार व्यक्त किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ममता रांका ने टीम की घोषणा करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ शपथ ग्रहण की।

इस अवसर पर महापौर नारायण चौपड़ातेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष पवन छाजेड़अणुव्रत समिति के मनोज सेठियाजैन संस्कार विधि के संस्कारक धर्मेन्द्र डाकलियाजय तुलसी फाउंडेशन के हंसराज डागातेरापंथ महासभा अध्यक्ष पी. सी. तातेड़ तथा शान्ति प्रतिष्ठान ट्रस्टी नयनतारा छल्लाणीकीर्ति सामसुखाप्रकाश भंसाली तथा दिव्या रांका ने अपने विचार व्यक्त कर नवनिर्वाचितों को बधाई दी।

नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष मधु छाजेड़संजू लालाणीमंत्री कविता चौपड़ासहमंत्री बबीता सेठियामीनाक्षी आंचलियाप्रचार-प्रसार मंत्री सुनीता पुगलियाकन्या मंडल प्रभारी रेखा चौरडिय़ासंयोजिका गरिमा सेठियाउपसंयोजिका सौंपी डागातेरापंथ तत्वज्ञानतेरापंथ दर्शन की प्रभारी ललिता दफ्तरीपरामर्शक पुष्पा सेठियाशारदा डागाशकुन्तला तातेड़ तथा भावना छाजेड़ सहित अन्य पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। समारोह का संचालन परामर्शक शारदा डागा ने किया। समारोह में गणेश बोथरानवरतन डागासुमेरमल दफ्तरीधर्मेन्द्र डाकलियागजानन्द अग्रवालहनुमान रांकापवन महनोतकिशन बैद तथा अरिहन्त नाहटा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

नई ऑरेंज रंग की जर्सी में ऐसे नजर आए टीम इंडिया के धुरंधर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular