जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में सर्दी का असर कम होने से लोगों को राहत मिली है। आज भी आमतौर पर मौसम साफ रहा और धूप में भी कुछ तल्खी रही। हालांकि, अब भी सुबह व शाम की सर्दी का असर बना हुआ है। इस बीच, मौसम विभाग ने रविवार के बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमालय के पहाड़ी इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है। इसका असर राजस्थान में भी देखने को मिल सकता है।
स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, रविवार की रात से एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालय की पहाडिय़ों पर आ सकता है और 6 तारीख तक जारी रह सकता है। इसके बाद 9 से 11 फरवरी के बीच पश्चिमी हिमालय की पहाडिय़ों को प्रभावित करने के लिए एक पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है। इनमें से 9 जनवरी का विक्षोभ कुछ ज्यादा प्रभावी होगा, लेकिन इतना भी तीव्र नहीं होगा कि मौसम में बड़ा फेरबदल कर सके। माना जा रहा है कि राजस्थान में आने वाले करीब एक सप्ताह तक अमूमन मौसम साफ रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से हल्के बादलों के साथ तापमान में हल्की घटत– बढ़त जारी रह सकती है।