बीकानेर Abhayindia.com करुणा इंटरनेशनल बीकानेर की सद्प्रेरणा से आज लीला देवी पत्नी राजेन्द्र प्रसाद ने आचार्य तुलसी कैंसर हॉस्पिटल के निकट श्री कृष्ण सेवा संस्थान के रैन बसेरे में रहने वाले कैंसर पीड़ित मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए 14 गद्दे भेंट किए।
रैन बसेरे के व्यवस्थापक श्याम सोनी ने इस पुण्य कार्य के लिए लीला देवी को धन्यवाद देते हुए कहा कि बीकानेर कि करुणा इंटरनेशनल रैन बसेरे को निरन्तर सहयोग करती रही है। इसके मैं करुणा इंटरनेशनल बीकानेर का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि करुणा इंटरनेशनल के रैन बसेरे के जो लगातार सहयोग किया जा रहा है इसको देखते हुए समाज के अन्य समाजसेवी भी लगातार रैन बसेरे को सहयोग कर रहे हैं।