Sunday, November 24, 2024
Hometrendingबीकानेर में महापौर के पति की दबंगई, बोले- फाइल के हाथ लगाया...

बीकानेर में महापौर के पति की दबंगई, बोले- फाइल के हाथ लगाया तो हाथ पैर तोड़ देंगे…!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित के पति विक्रम सिंह गंभीर आरोपों से घिर गए हैं। नगर निगम की गौशाला का संचालन कर रही सोहन लाल बुला देवी ओझा गौशाला समिति के अध्‍यक्ष अनिल कुमार ओझा ने कहा है कि समिति के पांच करोड़ रुपए अटके हुए है। निगम में मनमर्जी चल रही है। जान बूझकर भुगतान अटकाया जा रहा है। ओझा ने इस मामले में महापौर के पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे कहते हैं कि समिति के भुगतान की फाइल के कोई हाथ नहीं लगाएगा, किसी ने फाइल के हाथ लगाया तो हाथ पैर तोड़ देंगे।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान अध्‍यक्ष अनिल कुमार ओझा ने कहा कि वे गौशाला समिति के बकाया के भुगतान के लिए डीएलबी और जिला कलक्‍टर से भी मिले, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके अलावा उन्‍होंने ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला के समक्ष भी गुहार लगाई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्‍होंने कहा कि इस मामले में हाईकोर्ट के आदेशों की भी पालना नहीं हो रही। ऐसे में वे अब कोर्ट में कंटेप्‍ट फाइल करेंगे। आपको बता दें कि गौशाला के भुगतान का मामला पिछले लंबे समय से अटका हुआ है। इस मामले में महापौर ने कई बार कहा कि अनियमितताओं के चलते भुगतान रोका गया है। इधर, शहर में बेसहारा पशुओं की समस्‍या का समाधान नहीं हो रहा है। बेसहारा पशु गली और बाजारों में घूम रहे हैं। आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसके बावजूद सिस्‍टम मूकदर्शक बना हुआ है।

भाजपा नेताओं ने बीकेईएसएल के सीओओ से कहा- 85 प्रतिशत एरिया में बिजली चोरी की भरपाई आम उपभोक्‍ता से क्‍यों?

विधायक सिद्धि कुमारी ने एसई से कहा- सात दिनों में मिल जाना चाहिए पानी…

गहलोत सरकार ने “प्रशासन शहरों के संग” अभियान से पहले दी ये छूट…

अचल संपत्तियों को लेकर गहलोत सरकार ने कर्मचारियों को दिया एक और मौका

पानी-बिजली के मामले में ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्‍ला पूरी तरह फेल : सुमित गोदारा

पायलट के जन्‍म दिन पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी, हर जिले में…

देवकिशन, किरण और सत्‍यदेव को मिलेंगे साहित्‍य पुरस्‍कार

सीएम गहलोत को सता रही यह चिंता, अधिकारियों को दिए निर्देश…

राजस्‍थान : टीम वसुंधरा राजे का दफ्तर खुला, और तेज हो गई ये चर्चाएं…

राजस्‍थान : मंत्रिमंडल विस्‍तार पर फिर लगा ब्रेक, अब आई ये नई तारीख…

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular