





नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर अभी थम ही नहीं रहा। वहीं, तीसरी लहर को लेकर देशभर में लोग पहले से ही चिंतित हो रहे हैं। इस बीच, विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी सतर्क रहने को कहा है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष डॉ. जीए जयालाल ने इस तीसरी लहर से बचने के लिए कुछ अहम सुझाव दिए हैं।
आईएमए अध्यक्ष ने कहा है कि तीसरी लहर से बचने का वैक्सीनेशन ही एक अहम रास्ता है। यदि हम मास वैक्सीनेशन या बड़ी आबादी के वैक्सीनेशन की ओर नहीं बढ़ेंगे तो कोरोना की आगामी तीसरी लहर में हम सुरक्षित नहीं रहेंगे। केंद्र सरकार को अधिकतम वैक्सीन खरीदनी चाहिए और लोगों तक पहुंचानी चाहिए। यहां तक कि सरकार को घर-घर वैक्सीनेशन की सुविधा भी शुरू करनी चाहिए। देश में अब तक 18 करोड़ से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।
आपको बता दें कि भारत में एक दिन में कोविड-19 से 4 हजार 529 और लोगों की मौत के बाद संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब बढ़कर 2,83,248 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोविड-19 के 2,67,334 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,54,96,330 हो गई।
आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है और अभी देश में 32,26,719 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 12.66 प्रतिशत है। अभी तक कुल 2,19,86,363 लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 86.23 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है।
राजस्थान में ढीले पड़े तौकते के तेवर, उदयपुर में दस्तक, बीकानेर सहित इन जिलों के लिए यलो अलर्ट…
रेमडेसिविर इंजेक्शनों की कालाबाजारी करने वालों पर शिकंजा कसने बीकानेर पहुंची एसओजी टीम
रेलवे : तूृफान को देखते अलर्ट हुआ रेल प्रबंधन, पेट्रोलिंग पर विशेष ध्यान…
बीकानेर में वैक्सीनेशन : कोरोना को हराने के लिए नर्सेज में हैं गजब का जज्बा
बीकानेर : ताऊते की चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने की सभी आवश्यक तैयारियां
मुंबई को छूते हुए गुजरात की ओर बढ़ा चक्रवाती तूफान ताऊते, 185 किमी. रफ्तार से…
राजस्थान : ताउते का असर शुरू, सीएम सहित समूचा सिस्टम अलर्ट मोड पर, इनके अवकाश हुए निरस्त…
बीकानेर : ताऊते तूफान अलर्ट, अस्पतालों में विद्युत आपूर्ति ना हो बाधित, सभी अधिकारी रहें मुस्तैद
बीकानेर में रेमडेसिविर घोटाला : एसओजी ने रडार में आने वालों को किया जवाब तलब, कल से होंगे बयान…
बीकानेरवाले 18 और 19 मई को घरों से बाहर नहीं निकलें, ADM ने चेताया …
कोरोना के साथ ‘ब्लैक फंगस’ को लेकर कितना सतर्क है राजस्थान, बता रहे हैं मंत्री डॉ. रघु शर्मा…





