Saturday, May 4, 2024
Hometrendingरेलवे : तूृफान को देखते अलर्ट हुआ रेल प्रबंधन, पेट्रोलिंग पर विशेष...

रेलवे : तूृफान को देखते अलर्ट हुआ रेल प्रबंधन, पेट्रोलिंग पर विशेष ध्यान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों में उठे चक्रवाती तूफान को देखते हुए रेलवे प्रबंधन अलर्ट हो गया है।

रेलव ने विशेष तैयारियां की गई है। उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार रेलवे की ओर से प्रभावित क्षेत्रों उदयपुर, बाड़मेर, जोधपुर, मारवाड़, पाली, सिरोही, जालौर, सीकर इत्यादि स्थानों में पेट्रोलिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पानी भराव एवं कटाव जैसी स्थितियों के लिए पूरी तैयारी की गई है जिसमें पर्याप्त संख्या में मिट्टी के कट्टो की उपलब्धता, अनुरक्षण स्टाफ को अलर्ट रहने के लिए निर्देश प्रदान किए गए हैं। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है तथा उच्चस्तर पर इसकी मॉनिटरिंग व समीक्षा की जा रही है।

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से एहतियात के तौर पर 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। बीकानेर मंडल की 6 ट्रेनें भी रद्द की गई है, जोनल रेलवे के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है।

यह ट्रेन रहेगी रद्द…

कम यात्री भार को देखते हुए यह ट्रेनें आगामी आदेशों तक रद्द रहेगी। इसमें ट्रेन सं. 04855, बीकानेर- रतनगढ़ स्पेशल 2१ मई से, ट्रेन सं. 04856, रतनगढ़-बीकानेर 20 मई से, श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ 20 मई से, सूरतगढ़-श्री गंगानगर ट्रेन 20 मई से, रतनगढ़ – सरदारशहर 20 मई से,सरदारशहर – रतनगढ़ 20 मई से, रतनगढ़-सरदारशहर 21 मई से, सरदारशहर -रतनगढ़ 21 मई से आगामी आदेशों तक रद्द रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular