Monday, April 29, 2024
Hometrendingगुढ़ा ने “लाल डायरी” के तीन पेज किए सार्वजनिक, बोले- आरसीए चुनाव...

गुढ़ा ने “लाल डायरी” के तीन पेज किए सार्वजनिक, बोले- आरसीए चुनाव में हुआ भ्रष्‍टाचार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में सियासी तूफान मचा रही “लाल डायरी” के तीन पेज आज सार्वजनिक किए गए हैं। गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल से बर्खास्‍त किए गए विधायक राजेन्‍द्र गुढ़ा ने आज बहुचर्चित लाल डायरी के तीन पेज सार्वजनिक करते हुए कहा कि राजस्‍थान क्रिकेट संघ के चुनाव में जमकर भ्रष्‍टाचार हुआ है। उन्‍होंने दावा किया कि चुनाव में वोटों को खरीदा गया है जिसका लाल डायरी के पेजों में जिक्र है।

गुढ़ा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लाल डायरी के तीन पेजों में आरसीए चुनाव का जिक्र है जिसमें भवानी सामोता, मुख्यमंत्री के ओएसडी सोभाग के बीच चुनाव में लोगों को पैसे देने की बात कही गई है। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स से जुड़े एक अन्य का भी जिक्र है। गुढ़ा ने कहा कि लाल डायरी के कुछ पन्ने मीसिंग हैं लेकिन मेरे पास जो पेज है मैं उन्हें जारी करता रहूंगा।

गुढ़ा ने कहा कि गहलोत सरकार मुझे जेल भेजना चाहती है, मेरे खिलाफ आए दिन मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। मुझे प्रदेश प्रभारी रंधावा भी बार-बार माफी मांगने की धमकी दे रहे हैं, मैं गहलोत सरकार को बताना चाहता हूं कि अगर मुझे जेल डाला गया तो इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा। मैं जेल गया तो मेरी जगह कोई और आकर लाल डायरी के पेजों की जानकारी देगा।

उन्‍होंने ब्लैकमेलिंग के आरोपों पर कहा कि मैं 15 साल से इनके साथ हूं, 6 बार इनके कहने से राज्यसभा में वोट किया है। दो बार राष्ट्रपति को वोट किया है। संकट में इनकी सरकार बचाई है। इन्हें बताना चाहिए कि मैंने इन्हें किस प्रकार से ब्लैकमेल किया है और क्या काम कराए हैं।

उन्‍होंने कहा कि राजस्थान की सबसे बड़ी पंचायत में जिस तरह मेरी डायरी छीनी गई, छीनने वाले ने कोई पाप नहीं किया क्या? उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई जबकि मुझे सदन से निलंबित कर दिया गया है।

गुढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री मेरे बेटे के जन्मदिन पर मेरे घर गए थे। 50–60 हजार लोगों के बीच बोल कर आए थे कि कि गुढ़ा नहीं होता, तो मैं मुख्यमंत्री नहीं होता, अचानक गुढ़ा में क्या खराबी हो गई? गुढ़ा ने कहा, मैं रंधावा से भी पूछना चाहता हूं कि मैंने मां बहन बेटियों की सुरक्षा की बात की। इसमें गलत क्या किया? किस बात की माफी मांगू।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular