





बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के साथ ही बीकानेर में ‘बागी बमों’ के धमाके की स्थिति बन गई है। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से पिछले चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे गोपाल गहलोत इस बार भी टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन पार्टी ने ऐनवक्त पर पार्टी आए नोखा के कन्हैयालाल झंवर को टिकट दे दिया है।
पार्टी के टिकट वितरण से नाराज गोपाल गहलोत ने बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम दोनों ही सीटों से निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। गहलोत ने अभय इंडिया को बातचीत में बताया कि टिकट वितरण में पार्टी ने निष्ठावान कार्यकर्ताओं के हितों पर कुठाराघात किया है। इसे सहन नहीं किया जाएगा।





