Monday, April 29, 2024
Hometrendingगहलोत-पायलट के समर्थक भिड़े, नारेबाजी, पोस्‍टर फाड़े, पुलिस को करना पड़ा हल्‍का...

गहलोत-पायलट के समर्थक भिड़े, नारेबाजी, पोस्‍टर फाड़े, पुलिस को करना पड़ा हल्‍का बल प्रयोग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/अजमेर Abhayindia.com प्रदेश में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट गुट के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। दोनों गुटों के कार्यकर्ता बुधवार को अजमेर में एक-दूसरे के सामने आ गए और नारेबाजी करने लगे।

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन आज अजमेर संभाग के दौरे पर थे। इस दौरे का उद्देश्य गहलोत और पायलट गुट के कार्यकर्ताओं में आपसी तालमेल बढ़ाना था, लेकिन यहां पर दोनों गुट के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। अजय माकन के साथ गहलोत गुट के नेताओं को देख पायलट समर्थक नारेबाजी करने लगे और पोस्टर फाड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने केवल मौके पर मोर्चा संभाला, बल्कि लोगों को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक, राजस्‍थान प्रभारी अजय माकन के अजमेर पहुंचने पर पायलट गुट के मसूदा से विधायक राकेश पारीक की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया। प्रभारी अजय माकन जिस होटल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बातें सुन रहे थे उसी के बाहर पायलट गुट के नेताओं ने जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान गहलोत गुट के नेताओं के साथ पायलट गुट के लोगों का टकराव भी हुआ। इसके बाद उन्हें होटल के अंदर जाने से रोकने पर पायलट गुट के नेताओं ने स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और माकन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि तकरार की शुरुआत तब हुई जब पायलट गुट के विधायक और नेता होटल में माकन से मिलने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इससे पायलट गुट के नेता नाराज हो गए।

जानकारी के मुताबिक, नाराजगी की एक वजह ये भी थी कि माकन ने बंद कमरे के बजाय खुले में एक साथ सभी की सुनवाई शुरू कर दी। माकन के साथ प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटसरा और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा मौजूद थे।

पीटीईटी परीक्षा अब 16 सितंबर को…

एमजीएस यूनिवर्सिटी की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 18 से, टाइम टेबल जारी

मनरेगा भुगतान में भारी पड़ी लापरवाही, विकास अधिकारी को मिली चार्जशीट

बीकानेर में 10 सितंबर को इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली बाधित…

बीकानेर में 114 के बाद इन इलाकों से सामने आए 23 और कोरोना मरीज

…ताकि बचाई जा सके किसी की जान, बीकानेर के मोहम्मद खालिद ने किया प्लाज्मा डोनेट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular