Tuesday, July 8, 2025
Hometrendingआजादी के बाद पहली बार हुआ खाता विभाजन, 39 संयुक्त खातेदारों को...

आजादी के बाद पहली बार हुआ खाता विभाजन, 39 संयुक्त खातेदारों को मिली बड़ी राहत

बीकानेर Abhayindia.com पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत शनिवार को गीगासर में आयोजित शिविर 39 खातेदारों के लिए बड़ी राहत लाया। शिविर स्थल पर एक साथ पहुंचे 39 खातेदारों ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार उनके संयुक्त खाते का विभाजन आपसी सहमति के आधार पर हुआ है। उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में खातेदार होने के कारण उन्हें यह कार्य बेहद पेचीदा लगता था। लेकिन सरकार के निर्देश पर आयोजित इन शिविर में मौजूद अधिकारियों ने इस कार्य को आसानी से अंजाम तक पहुंचा दिया। चुटकियों में काम होने से उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी।

उपखंड अधिकारी कुणाल राहड़ ने विभाजन का आदेश पत्र सौंपा तो सभी ने मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा का इन शिविरों के लिए आभार जताया। उन्होंने बताया कि अब भी सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।

केंद्रीय मंत्री मेघवाल और खाद्य मंत्री 
गोदारा ने शिविर का किया निरीक्षण

केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल तथा खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शनिवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र की रामबाग ग्राम पंचायत में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया और ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को विभिन्न स्वीकृति पत्र सौंपे।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय कि अंत्योदय की संकल्पना को साकार करने में यह शिविर महत्वपूर्ण साबित होंगे। उन्होंने कहा कि अभियान से जुड़े सभी विभागीय अधिकारी अतिरिक्त संवेदनशीलता से कार्य करते हुए ग्रामीणों को इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाएं।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि गांव गांव में आयोजित होने वाले इन शिवरों से लाखों लोगों को लाभ हुआ है। आमजन के वर्षों से अटके हुए कार्य अधिकारी उनके बीच पहुंच कर करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिविरों से अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को संबल मिल रहा है।

इस दौरान मेघवाल और श्री गोदारा ने विभिन्न विभागों की स्टॉल्स का निरीक्षण किया तथा उनके द्वारा शिविर में किया जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए आवश्यक फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि बचे हुए दिनों में अधिकारी, अधिक गंभीरता से कार्य करते हुए आमजन को राहत देने के प्रयास करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular