जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर तीखा हमला बोला है। डोटासरा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भजनलाल शर्मा पांच साल तक मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। भाजपा सरकार भले ही पांच साल चले, लेकिन यह ‘कच्ची पर्ची’ कभी भी बदल सकती है।
डोटासरा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि गहलोत के पास शायद कोई ऐसा इनपुट होगा, जिसके आधार पर वे यह बात कह रहे हैं। उन्होंने भाजपा सरकार को अक्षम और अनिर्णय की स्थिति में बताया, जिसमें नेता एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हैं। डोटासरा ने कहा कि ऐसे अक्षम लोगों के हाथों में सत्ता आना राजस्थान का दुर्भाग्य है।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के घर की बिजली काटने के सवाल पर डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा कि बेनीवाल का तो सिर्फ बिजली काटी गई है, मेरे घर पर तो चुनाव के वक्त ईडी भेजी गई थी। यह दबाव की राजनीति है।
उन्होंने भाजपा पर संविधान की अवहेलना का आरोप लगाया और अगले सप्ताह से सभी जिलों में जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठकें आयोजित करने की घोषणा की। इसके बाद प्रदेश और जिला स्तर पर सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू होगा।










