Monday, April 29, 2024
Hometrendingफिडे आयोग अध्यक्ष जैरी नैश का हुआ अभिनन्दन, रांका ने कहा- शतरंज...

फिडे आयोग अध्यक्ष जैरी नैश का हुआ अभिनन्दन, रांका ने कहा- शतरंज के लिए करने होंगे संयुक्त प्रयास

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com फिडे आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर जैरी नैश और चेस इन स्कूल्स के अध्यक्ष एके वर्मा का शतरंज खेल संघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर रांका द्वारा गुरुवार को अभिनन्दन किया गया। प्रदेशाध्यक्ष महावीर रांका ने संयुक्त राष्ट्र मूल के प्रोफेसर जैरी नैश और अध्यक्ष वर्मा को बीकानेर में आयोजित शतरंज प्रतियोगिताओं के बारे में अवगत कराया तथा शंतरज खेल को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त प्रयास की बात कही।

प्रदेशाध्यक्ष रांका ने विगत अक्टूबर माह में बीकानेर में प्रथम अंतरराष्ट्रीय ओपन ग्रांड मास्टर्स प्रतियोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की। उक्त प्रतियोगिता में 30 लाख रुपए के पुरस्कार प्रदान किए गए एवं प्रदेश की बड़ी उपलब्धि भी बनी थी। इस दौरान बाफना स्कूला के सीइओ डॉ. पीएस वोहरा ने भी प्रोफेसर जैरी नैश और चेस इन स्कूल्स के अध्यक्ष एके वर्मा का अभिनन्दन किया। डॉ. वोहरा ने बताया कि शतरंज के प्रति अब बीकानेर के साथ-साथ पूरे राजस्थान में रुझान बढऩे लगा है। गत वर्ष बीकानेर में प्रथम अंतरराष्ट्रीय ओपन ग्रांड मास्टर्स प्रतियोगिता के बाद अनेक प्रतिभाएं उभर कर सामने आई हैं।

डॉ. वोहरा ने प्रोफेसर जेरी से चर्चा के दौरान कहा कि चैस में भी कॉमर्शियल कैरियर बने तो युवाओं में और भी उत्साह बनेगा। एकेडिमिक केरिकलम का पार्ट बनाया जाए तो छोटे शहरों से भी शतरंज के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। स्पोर्ट्स में शतरंज का वर्चस्व बने इसलिए शतरंज को विशेष तवज्जो दी जानी चाहिए। इस दौरान डॉ. वोहरा द्वारा लिखित आर्थिक सफरनामा पुस्तक दोनों शख्सियत को भेंट की गई। अभिनन्दन के दौरान इंटरनेशनल चैस आर्बिटर एसएल हर्ष, न्यायाधीश महेश शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, पवन महनोत, महेन्द्र सोनावत, शांतिलाल सेठिया, संजय स्वामी एवं वर्षा भाटी उपस्थित रहे। इस दौरान भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका ने फिडे आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर जेरी नैश और चेस इन स्कूल्स के अध्यक्ष एके वर्मा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर भी भेंट की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular