Saturday, April 20, 2024
Hometrendingकिसानों-बेरोजगारों के बाद अब साढ़े छह लाख कर्मचारियों को ऐसे खुश करेगी...

किसानों-बेरोजगारों के बाद अब साढ़े छह लाख कर्मचारियों को ऐसे खुश करेगी सरकार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में किसानों की कर्जमाफी और युवाओं को बेरोजगारी भत्ते देने के बाद अब कांग्रेस सरकार लगभग साढ़े छह लाख कर्मचारियों को खुश करने की तैयारी में जुट गई है।

आपको बता दें कि सरकार कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की जा रही है। इस बढ़ोतरी के बसउ अब उन्हें 9 की बजाय 12 प्रतिशत डीए मिलेगा। वर्तमान में मूल वेतन का 9 फीसदी डीए मिल रहा है। डीए में बढ़ोतरी ७वें वेतन आयोग की सिफारिश के आधार पर की जा रही है। बताया जा रहा है कि वित्त विभाग ने इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर फाइल मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को भिजवा दी है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले आदेश जारी हो जाएंगे। कर्मचारियों को आवास लोन भी सस्ती दर पर दिलवाने की तैयारी की जा रही है। केंद्र सरकार ने भी हाल में अपने कर्मचारियों का डीए बढ़ाने की मंजूरी दी थी।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले अपने चुनाव घोषणा-पत्र में किसानों की कर्ज माफी, बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने तथा कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने का वादा किया था। सरकार बनने बाद सरकार ने किसान कर्जमाफी और बेरोजगारी भत्ते के आदेश जारी कर दिए, अब कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जा रही है। इसके अलावा सरकार ने कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर मंत्रियों की समिति भी गठित की है। यह कमेटी कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर उनकी मांगों का निराकरण करेगी।

पुष्करणा सावा : सारा शहर बन गया बारातघर

बीकानेर में आबकारी विभाग ने दस दिन में कमा लिये पांच करोड़

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular