Saturday, April 20, 2024
Hometrendingबीकानेर में आबकारी विभाग ने दस दिन में कमा लिये पांच करोड़

बीकानेर में आबकारी विभाग ने दस दिन में कमा लिये पांच करोड़

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज़)। राज्य सरकार द्वारा इस बार आबकारी नीति में किए गए संशोधन का सीधा लाभ इस बार आबकारी विभाग को मिलता दिखाई दे रहा है। विभाग की ओर से मांगे गए आवेदनों के तहत पिछले दस दिनों में बीकानेर जिले में करीब 2142 सौ आवेदन भरे जा चुके हैं, जिससे आवेदन शुल्क के रूप में विभाग को करीब पांच करोड़ से ज्यादा  की आय हो चुकी है।

विभागीय अधिकारियों का मानना है कि जिले की कुल 39 शराब दुकानों के लिए इस बार करीब चार हजार आवेदन भरने की उम्मीद है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने इस बार आबकारी नीति में थोड़ा संशोधन कर शराब विक्रेताओं को लुभाने का प्रयास किया है। सरकार द्वारा किए गए संशोधन के तहत इस बार शराब दुकानों के आवेदन करने वालों को किसी प्रकार की अमानत राशि जमा नहीं करानी पड़ रही है।

इससे पहले अमानत राशि के रूप में आवेदकों को लाखों रुपए जमा कराने पड़ते थे। इससे आवेदकों को परेशानी तो होती ही थी, साथ ही बैंकों आबकारी विभाग में भारी भीड़ लग जाती थी। लॉटरी में दुकान आवंटन नहीं होने पर अमानत राशि वापस लौटाने में भी विभाग को बड़ी कसरत करनी पड़ती थी।

ऑनलाइन आवेदन होने से कार्यालय में भीड़ नहीं

इस बार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया होने से ज्यादातर bikaआवेदक नेट बैंकिंग से आवेदन कर रहे हैं, जिसके कारण आबकारी विभाग में आवेदकों की भीड़ देखने को नहीं मिल रही है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार दुकानों की लॉटरी के लिए आवेदन ऑनलाइन गत 9 फरवरी से भरे जा रहे हैं, जो आगामी 26 फरवरी को रात्रि 12 बजे तक भरे जाएंगे। आवेदन नेट बैंकिग द्वारा किया जा सकता है।

इसके अलावा चालान/डी.डी. द्वारा भी भुगतान किया जा सकता है। चालान/डी.डी. के आवेदन की हार्ड कॉपी डी.डी./चालान के साथ जिला कार्यालय में 28 फरवरी तक जमा करवाई जा सकेगी। जबकि नेट बैंकिंग से आवेदन भरने वालों को हार्ड कॉपी जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है। प्राप्त आवेदनों से दुकानों के आंवटन के लिए 5 मार्च को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में लॉटरी निकाली जाएगी।

केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम के खिलाफ नारेबाजी से गरमाया सियासी माहौल 

बीकानेर जेल में पाक बंदियों का बढ़ाया सुरक्षा घेरा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular