Thursday, March 28, 2024
Hometrendingबॉर्डर न्यूज : ...तो करंट से चिपक जाएंगे घुसपैठिये, सीमा पर हाईटेक...

बॉर्डर न्यूज : …तो करंट से चिपक जाएंगे घुसपैठिये, सीमा पर हाईटेक होगी चौकसी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान से सटती भारत-पाकिस्तान सीमा से होने वाली घुसपैठ को रोकने के लिए अब कोबरा तार का करंट छोड़ा जाएगा। यह करंट छोडऩे के बाद सीमा पर चौकसी पूरी तरह से हाईटेक हो जाएगी। इससे पहले सीमा पर घुसपैठ और पाकिस्तान के रेंजर्स की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए लेजर और कैमरे लगाए गए थे। ।

आपको बता दें कि पंजाब के पास राजस्थान की सीमा के 12 किलोमीटर क्षेत्र में तारबंदी में करंट छोडऩे का प्रयोग सफल हो चुका है। कोबरा तार में करंट छोड़े जाने के बाद से पंजाब में घुसपैठ और तस्करी की घटनाओं में कमी आई है। अब पूरी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर यह प्रयोग किया जा रहा है। वर्तमान में सीमा पर लोहे की गर्डरों के बीच कंटीले तारों का घुमावदार जाल बिछाया गया है, लेकिन कई बार कंटीले तारों को भेदकर घुसपैठिये सीमा पार कर भारत में घुसने का प्रयास करते हैं। इसके मद्देनजर तीन स्तरीय तारबंदी को मजबूत करने के लिए कंटीले तारों के स्थान पर रेजर वायर (ब्लेड तार) बिछाने का काम शुरू किया गया है। इसके साथ ही करंट छोडऩे के लिए कोबरा तार भी बिछाने का काम शुरू हो गया है।

कोबरा तार में करंट छोड़े जाने के बाद घुसपैठ और तस्करी की घटनाओं पर लगाम लगेगी। पंजाब से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गौरतलब है कि राजस्थान के चार जिले पाकिस्तान सीमा से सटे हुए है। इनमें सबसे अधिक 433 किलोमीटर जैसलमेर, 233 किलोमीटर बाड़मेर, 211 किलोमीटर श्रीगंगानगर और 160 किलोमीटर बीकानेर जिले की सीमा पाकिस्तान से सटी हुई है।

किसानों-बेरोजगारों के बाद अब साढ़े छह लाख कर्मचारियों को ऐसे खुश करेगी सरकार

पुष्करणा सावा : सारा शहर बन गया बारातघर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular