Friday, March 29, 2024
Hometrendingबीकानेर जेल में पाक बंदियों का बढ़ाया सुरक्षा घेरा

बीकानेर जेल में पाक बंदियों का बढ़ाया सुरक्षा घेरा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज़ ) जयपुर सेन्ट्रल जेल में पाकिस्तानी कैदी शकरुल्लाह उर्फ मोहम्मद हनीफ हत्याकांड के बाद अलर्ट हुए बीकानेर सैंट्रल जेल प्रशासन ने भी यहां पांचों पाकिस्तानी बंदियों की सुरक्षा व्यवस्था बढा दी  है। सैंट्रल जेल अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्दू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर में जेल में पाकिस्तान के पांच बंदी है, इनमें चार बंदी सजायाफ्ता और एक विचाराधीन बंदी है। सजायाफ्ता चारों बंदी आंतकी संगठनों के लिये भारत में जासूसी करने के जुर्म  में कैद हैं जबकि एक बंदी पर जासूसी के आरोप में मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में बंद पाकिस्तान के  पांचों बंदियों को पहले से कड़ी सुरक्षा वाले अलग बैरक में रखा जा रहा है, इनके बैरक में स्थानीय बंदियों के आने जाने पर पूरी तरह रोक है। उन्होने बताया कि जयपुर सैंट्रल जेल में पाक बंदी की हत्या के बाद बीकानेर जेल में बंद पांचों पाकिस्तानी बंदियों की सुरक्षा दुगुनी कर दी गई है। बैरक की निगरानी के लिये कारागार के हथियारबंद सुरक्षा प्रहरी तैनात कर दिये गये हैं। जानकारी में रहे कि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मुहम्मद फैज़ल ने एक आधिकारिक बयान जारी कर भारतीय जेलों में बंद पाकिस्तानी कैदियों के बंदोबस्त पर चिंता जाहिर करते हुए पाक बंदियों के पुख़्ता सुरक्षा बंदोबस्त सुनिश्चित किये जाने की भी अपील की है।

जानकारी में रहे कि जयपुर केंद्रीय जेल में बुधवार दोपहर को टीवी की आवाज कमज्यादा करने को लेकर मामूली विवाद में कुछ कैदियों ने पाकिस्तानी कैदी के सिर पर पत्थर से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पाकिस्तानी कैदी की मौत की सूचना पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जेल में कैदी की मौत के बाद हत्या को लेकर चार कैदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी जांच कमिश्नरेट करेगा और मामले की न्यायिक जांच की सिफारिश भी कर दी गई है।

जेल में पाकिस्तानी कैदी की पीट-पीट कर हत्या

बीकानेर पुलिस के लिए सिरदर्द बनी ये गैंग, अब लाखों का माल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular