Friday, February 28, 2025
Hometrendingबीकानेर में “दूध का दूध-पानी का पानी” अभियान शुरू, पहले दिन 20...

बीकानेर में “दूध का दूध-पानी का पानी” अभियान शुरू, पहले दिन 20 में से 15 सैंपल फेल

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com उत्‍तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, बीकानेर (उरमूल डेयरी) ने शुद्ध के लिए युद्ध के तहत “दूध का दूध-पानी का पानी” अभियान की शुरुआत जयनारायण व्यास कॉलोनी के सिमरन सरस बूथ पर शिविर लगाकर की गई।

अभियान प्रभारी शुभम गुलाटी ने बताया कि जयनारायण व्यास कॉलोनी के सेक्‍टर नंबर- 5, 6, 7, 8 व आस-पास के क्षेत्र में घर*घर उरमूल डेयरी द्वारा प्रकाशित पैम्‍पलेट बांटे गए तथा दूध के सैंपल चैक करवाने के लिए आग्रह किया गया।

शिविर में 20 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 15 सैंपल फैल हुए और 5 सैंपल पास हुए। गुलाटी ने बताया कि 15-20 लोग गर्म किया हुआ दूध लेकर टेस्टिंग के लिए आए, जिन्हें टेस्टिंग नहीं हो पाने के कारण वापिस लौटा दिया गया। इस कार्य में स्थानीय रिटायर्ड एनएलसी जीएम अंबाराम इणखिया, पूर्व वित्‍त सलाहकार सुखराम चौधरी, डॉ मोहता, रिटायर्ड इंजीनियर राकेश माथुर आदि ने भी सहयोग किया।

इस दौरान क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि कहा कि इस तरह के अभियान पूरे वर्ष सतत चलने चाहिये क्‍योंकि बाजार में नकली और मिलावटी दूध अत्यधिक मात्रा में बिक रहा है। सिमरन डेयरी बूथ के सरबजीत सिंह ने भी अभियान में सहयोग किया।

उरमूल डेयरी के मार्केटिंग हैड मोहनसिंह खीचड़ ने बताया कि आज के अभियान में लैब टेस्टिंग स्टाफ में प्रभारी राकेश कुमार, ऋतिका व्यास, विकास कुमार, मोहनसिंह, रूट इंचार्ज हनुमान सियाग, मनीष रंगा, आदित्य ओझा, उमेश पुरोहित आदि साथ रहे। इस अभियान के तहत आगामी दूध जांच शिविर श्री देव सरस बूथ, जयनारायण व्यास कॉलोनी पर दिनांक 13 जनवरी को प्रात: 8 से 11 बजे तक लगेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular