Monday, April 29, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में कोरोना : आज तीन जिलों में आए सबसे ज्‍यादा केस,...

राजस्‍थान में कोरोना : आज तीन जिलों में आए सबसे ज्‍यादा केस, मौत का आंकड़ा 300 पार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढते ग्राफ के बीच सोमवार को 287 नए केस सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्‍यादा केस पाली में 46 मिले हैं।

इसके अलावा जयपुर में 41, अलवर में 38, धौलपुर में 33, जोधपुर में 20, सीकर में 19, झुंझुनू में 18, सिरोही और बाड़मेर में 10-10, जालौर में 9, हनुमानगढ़ में 7,  श्रीगंगानगर में 6, सवाई माधोपुर में 5, कोटा और चूरू में 3-3, अजमेर में 5, नागौर, करौली, बीकानेर, भीलवाड़ा और भरतपुर में 2-2, बूंदी, दौसा, टोंक और उदयपुर में 1-1 संक्रमित मिला। इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 12 हजार 981 पहुंच गई है। वहीं, आज 9 मरीजों की मौत हो गई।

रिपोर्ट के अनुसार, आज जयपुर में 4, राज्य के बाहर से आए 3, भरतपुर और उदयपुर में 1-1 संक्रमित मरीज की मौत हुई है। इसके साथ ही मौत का आंकड़ा भी 301 पहुंच गया है। इस बीच, राहत की खबर यह है कि आज कोरोना से 219 मरीज रिकवर हुए। जबकि, 277 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अभी कुल 2 हजार 895 एक्टिव केस बचे हैं।

बीकानेरी रसगुल्ले, भुजिया-नमकीन का आनंद अब ले सकेंगे देश-दुनिया के लोग, 90 प्रतिशत क्षमता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular