बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में पारीक चौक स्थित परफेक्ट आईटी केन्द्र में Rkcl कंप्यूटर और टैली के साथ कोडिंग क्लास शुरू हो गई है। कोर्स के नये बैच में एडमिशन लिए जा रहे हैं। केन्द्र के निदेशक नितिन जोशी ने बताया कि राज्य सरकार की अनेक भर्तियां में आवश्यक योग्यता Rkcl कंप्यूटर कोर्स करने के लिए हमारे यहां अनुभवी शिक्षक शिक्षण व्यवस्था करवा रहे हैं। कोडिंग क्लास के संबंध में निदेशक जोशी ने बताया कि कोडिंग क्लास कोई भी जॉइन कर सकता है। कोडिंग सीखना रोजगार में भी महत्वपूर्ण है। आज के युग मे जहाँ शिक्षा जगत में कंप्यूटर का रोल बढ़ता जा रहा है और भारत की वर्तमान सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति में कंप्यूटर का बेसिक ओर कोडिंग की अनिवार्यता कर रही है। इसी कड़ी में परफ़ेक्ट आईटी केन्द्र में भी कोडिंग के बैच प्रारंभ कर रहे हैं। आपको बता दे कि कोडिंग का अर्थ किसी भी सॉफ्टवेयर या वेबसाइट को बनाने में यूज़ आने वाली भाषा और उसकी लिखावट है। जिसमें C,C++, PYTHON आदि कम्यूटर में मुख्य भाषाएं मानी जाती है। कोडिंग 7वीं कक्षा से ग्रेज्यूएशन तक कोई भी सिख सकता है। केंद्र पर C, C++ और PYTHON तीनों भाषाओं के बैच शुरू है।
बीकानेर में विद्युत समस्या समाधान शिविर 7 सितम्बर को
बीकानेर Abhayindia.com शहर के उपभोक्ताओं की बिजली सम्बन्धी समस्याओं के समाधान के लिए 7 सितम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक पब्लिक पार्क स्थित कस्टमर केयर सेंटर में शिविर आयोजित किया जाएगा। बीकेईएसएल के सीओओ शांतनु भट्टाचार्य ने बताया कि समस्या समाधान शिविर में उपभोक्ताओं की तकनीकी व कमर्शियल सम्बन्धी शिकायतों का समाधान किया जाएगा। शिविर में बीकेईएसएल के उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपनी समस्याओं के समाधान के लिए शिविर में हिस्सा लेने की अपील की है।
बीकानेर में महापौर के पति की दबंगई, बोले- फाइल के हाथ लगाया तो हाथ पैर तोड़ देंगे…!
विधायक सिद्धि कुमारी ने एसई से कहा- सात दिनों में मिल जाना चाहिए पानी…
गहलोत सरकार ने “प्रशासन शहरों के संग” अभियान से पहले दी ये छूट…
अचल संपत्तियों को लेकर गहलोत सरकार ने कर्मचारियों को दिया एक और मौका
पानी-बिजली के मामले में ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला पूरी तरह फेल : सुमित गोदारा
पायलट के जन्म दिन पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी, हर जिले में…
राजस्थान : टीम वसुंधरा राजे का दफ्तर खुला, और तेज हो गई ये चर्चाएं…
राजस्थान : मंत्रिमंडल विस्तार पर फिर लगा ब्रेक, अब आई ये नई तारीख…