Saturday, April 27, 2024
Hometrendingसीएम गहलोत को अस्‍पताल से मिली छुट्टी, केजरीवाल स्‍वास्‍थ्‍य लाभ के लिए...

सीएम गहलोत को अस्‍पताल से मिली छुट्टी, केजरीवाल स्‍वास्‍थ्‍य लाभ के लिए पहुंचे जयपुर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com एसएमएस अस्पताल में उपचाराधीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रविवार को छुट्टी मिल गई है। मेडिकल बोर्ड ने उनकी जांच रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी। अस्पताल से रवाना होने से पहले गहलोत की पोती ने उन्हें तिलक लगाया। आपको बता दें कि सीने में दर्द के बाद जांच की गई तो गहलोत की एक आर्टरी में 90 प्रतिशत तक ब्लॉकेज मिला। इस पर उन्हें आईसीयू में भर्ती कर एंजियोप्लास्टी की गई। दो दिन तक अस्पताल में रहने के बाद रविवार को चिकित्सकों ने उन्हें घर जाने के लिए कह दिया। उन्हें फिलहाल कुछ दिन आराम करने की सलाह दी गई है। इधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्‍वास्‍थ्‍य लाभ के लिए जयपुर पहुंचे है। वे यहां गलता रोड स्थित विपश्यना साधना केंद्र में 10 दिन तक रहेंगे। वह यहां स्वास्थ्य लाभ लेंगे। केजरीवाल दोपहर मे इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली से जयपुर पहुंचे। बताया जा रहा है कि जयपुर में रहते हुए केजरीवाल न तो किसी राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे और न ही आम आदमी पार्टी (आप) के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। यह उनका निजी दौरा बताया गया है। इस दौरान वह विपश्यना के विभिन्न सत्रों में शामिल होंगे। विपश्नयना केंद्र में रहने वालों के लिए मोबाइल, टीवी और अखबार जैसी सुविधाओं के उपयोग पर रोक रहती है। इससे पहले शनिवार रात केजरीवाल के तीन दिन विपश्यना केंद्र में रहने की सूचना आई थी, लेकिन बाद में बताया गया कि वह यहां 10 दिन तक रहेंगे। आपको बता दें‍ कि गलता रोड स्थित विपश्यना साधना केंद्र राजस्थान के प्राचीनतम केंद्रों में शामिल हैं। यहां देशभर से लोग विपश्यना साधना के लिए पहुंचते हैं।

बिजली संकट के चलते बीकानेर में किसान आंदोलन पर उतारू, विधायक महिया ने कहा…

बीकानेर Abhayindia.com प्रदेश में लगातार गहरा रहे बिजली संकट के चलते गांवों में पानी की सप्लाई गड़बड़ा गई है। ट्यूबवेल से हो रही खेती पिछले तीन दिन से प्रभावित है। राज्यभर में परेशान किसान अब आंदोलन पर उतारू है। ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला के गृह जिले बीकानेर में ही किसानों ने ग्रिड सब स्टेशन को घेर लिया, जिसे श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी महिया ने समर्थन दिया है। इस बीच, खबर यह भी है कि कल्ला खुद केंद्र सरकार से बात कर कोयले की कमी दूर करने के प्रयास में लग गए है। इधर, बीकानेर के नोखा तहसील के गांव बादनूं में किसानों को पिछले तीन दिन से पानी नहीं मिल रहा है। बिजली की सप्लाई नहीं होने से ट्यूबवेल बंद है। किसानों ने बादनूं गांव के 22 केवी पर शनिवार सुबह धरना दे दिया। दोपहर तक श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी महिया भी यहां पहुंच गए। इसके साथ ही किसानों का जोश दोगुना हो गया। आपको बता दें‍ कि यह गांव नोखा तहसील में है लेकिन विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ है। विधायक महिया ने किसानों से कहा कि आंदोलन शुरू किया है तो अब मांगें मनवाने के बाद ही जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार बिजली सप्लाई को लेकर गंभीर नहीं है। न सिर्फ बीकानेर बल्कि पूरे राज्य में किसान परेशान है। खेत में खड़ी फसल सरकार की लापरवाही के चलते जलने के कगार पर है। अगर ये नुकसान हुआ तो किसान को फसल की सौ फीसदी कीमत देनी पड़ेगी। विधायक के धरने पर बैठने से प्रशासनिक अधिकारी भी बादनूं पहुंचे, लेकिन विधायक ने कोई बात नहीं सुनी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बिजली मिलने के बाद ही किसान यहां से हटेंगे।

बिजली संकट पर वसुंधरा राजे का बयान- हम करते थे समय पर भुगतान, लेकिन अब…

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में बिजली संकट को लेकर उपज रहे हालात के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है। राजे ने कहा कि प्रदेश में कुप्रबंधन के चलते अघोषित बिजली कटौती हो रही है। इससे किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है। बिजली कटौती से गांव ही नहीं, बल्कि शहरों में भी लोग परेशान हैं। सबसे बड़ा सूरतगढ़ सुपर थर्मल पॉवर प्लांट ठप हो गया है। वहां कोल रैक नहीं मिलने के कारण 250-250 मेगावाट की सभी 6 इकाइयां बंद हो गई है। इसके अलावा भी कई बिजली घर बंद है। कई बंद होने के कगार पर है। प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है कि वो लोगों को पर्याप्त बिजली दें। राजे ने कहा कि राज्य सरकार कोयले का भुगतान नहीं कर रही इसलिए कोयला मिलना बंद हो गया। जबकि, हमारे समय में कोयले का समय पर भुगतान होता था। इसलिए कोयले की कमी नहीं रहती थी। बिजली के उत्पादन में भी बाधा नहीं आती थी। आज हालत ये हैं कि अब न आम उपभोक्ता को पर्याप्त बिजली मिल रही और न ही किसानों और इंडस्ट्री को। उन्होंने कहा कि बिजली का स्थाई शुल्क और एनर्जी चार्ज बढ़ाकर उपभोक्ताओं पर भार तो डाल दिया। उपभोक्ताओं को वास्तविक रीडिंग की बजाय एवरेज बिल दिए जा रहे हैं। उपभोक्ता पहले से ज्यादा भुगतान कर रहा है, लेकिन उसे बिजली पहले के मुकाबले बहुत कम मिल रही है।

रविवार को जिले में होगा बम्पर टीकाकरण 

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत रविवार को जिले में बम्पर टीकाकरण होगा।

online 28

आरसीएचओ डॉ.राजेश गुप्ता के अनुसार रविवार को शहरी क्षेत्र में 32 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा वैक्सीन ऑन व्हील्स व वर्कप्लेस पर टीकाकरण भी होगा।

शहरी क्षेत्र के लिए रात नौ बजे स्लॉट खुलेंगे जहां ऑन लाइन बुकिंग होगी एवं ग्रामीण क्षेत्र में ऑन स्पॉट पंजीयन होगा।

गांवों में 155 केन्द्र…

on spot 151

 

on spot 1510 1

ग्रामीण क्षेत्रों में 155 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसमें 18+45 और 60 प्लस आयुवर्ग के लोगों का साझा सत्र होंगे।

यहां पर वर्कप्लेस…

work plesh 2

बिजली संकट पर वसुंधरा राजे का बयान- हम करते थे समय पर भुगतान, लेकिन अब…

राजस्‍थान : आज से फिर सक्रिय हो रहा मानसून, एक सप्‍ताह तक इन इलाकों में…

शाबास पुलिस : बीकानेर में चोरी की वारदात के 24 घंटे में ही चोर को दबोचा

निजी स्‍कूलों पर मनमानी करने का आरोप, अभिभावक करेंगे विधानसभा का घेराव

कोरोना : रविवार को पूरे जिले में ऑन स्पॉट हो सकेगा टीकाकरण, ऑन लाइन की नहीं होगी बाध्यता…

शिक्षा : पदस्थापन के लिए काउंसलिंग 3 सितंबर को, पुस्तकालयाध्यक्षों को जिला आवंटन…

मुख्‍यमंत्री गहलोत ने बताया- कैसे खराब हो गई उनकी तबीयत…

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular