Saturday, April 27, 2024
Hometrendingबिजली संकट पर वसुंधरा राजे का बयान- हम करते थे समय पर...

बिजली संकट पर वसुंधरा राजे का बयान- हम करते थे समय पर भुगतान, लेकिन अब…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में बिजली संकट को लेकर उपज रहे हालात के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है। राजे ने कहा कि प्रदेश में कुप्रबंधन के चलते अघोषित बिजली कटौती हो रही है। इससे किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है। बिजली कटौती से गांव ही नहीं, बल्कि शहरों में भी लोग परेशान हैं। सबसे बड़ा सूरतगढ़ सुपर थर्मल पॉवर प्लांट ठप हो गया है। वहां कोल रैक नहीं मिलने के कारण 250-250 मेगावाट की सभी 6 इकाइयां बंद हो गई है। इसके अलावा भी कई बिजली घर बंद है। कई बंद होने के कगार पर है। प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है कि वो लोगों को पर्याप्त बिजली दें। राजे ने कहा कि राज्य सरकार कोयले का भुगतान नहीं कर रही इसलिए कोयला मिलना बंद हो गया। जबकि, हमारे समय में कोयले का समय पर भुगतान होता था। इसलिए कोयले की कमी नहीं रहती थी। बिजली के उत्पादन में भी बाधा नहीं आती थी। आज हालत ये हैं कि अब न आम उपभोक्ता को पर्याप्त बिजली मिल रही और न ही किसानों और इंडस्ट्री को। उन्होंने कहा कि बिजली का स्थाई शुल्क और एनर्जी चार्ज बढ़ाकर उपभोक्ताओं पर भार तो डाल दिया। उपभोक्ताओं को वास्तविक रीडिंग की बजाय एवरेज बिल दिए जा रहे हैं। उपभोक्ता पहले से ज्यादा भुगतान कर रहा है, लेकिन उसे बिजली पहले के मुकाबले बहुत कम मिल रही है।

रविवार को जिले में होगा बम्पर टीकाकरण 

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत रविवार को जिले में बम्पर टीकाकरण होगा।

online 28

आरसीएचओ डॉ.राजेश गुप्ता के अनुसार रविवार को शहरी क्षेत्र में 32 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा वैक्सीन ऑन व्हील्स व वर्कप्लेस पर टीकाकरण भी होगा।

शहरी क्षेत्र के लिए रात नौ बजे स्लॉट खुलेंगे जहां ऑन लाइन बुकिंग होगी एवं ग्रामीण क्षेत्र में ऑन स्पॉट पंजीयन होगा।

गांवों में 155 केन्द्र…

on spot 151

 

on spot 1510 1

ग्रामीण क्षेत्रों में 155 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसमें 18+45 और 60 प्लस आयुवर्ग के लोगों का साझा सत्र होंगे।

यहां पर वर्कप्लेस…

work plesh 2

बीकानेर : ताकि आजादी के संघर्ष को युवा समझ सके, फ्रीडम रन आयोजित

बीकानेर Abhayindia.com भारत सरकार के खेल एवं युवा मामलात विभाग, जिला प्रशासन और नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को ‘फिट इंडिया-फ्रीडम रन’ का आयोजन हुआ। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रंखला में इसका आयोजन किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा ने गांधी पार्क से हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। इसमें राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड, नेहरू युवा केंद्र के अलावा एनसीसी एवं एनएसएस के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शर्मा ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू जैसे देशभक्तों के नेतृत्व में लाखों देशवासियों ने अपना समूचा जीवन समर्पित कर दिया। इन देशभक्तों के समर्पण भाव और आजादी के लिए किए गए संघर्ष को आज का युवा समझ सके, इसके मद्देनजर सांकेतिक रूप से फ्रीडम रन आयोजित की गई। इसके तहत प्रतिभागियों ने लगभग 7 किलोमीटर दौड़ लगाकर देशभक्ति का संदेश दिया। सभी प्रतिभागियों को एसबीआई की ओर से टीशर्ट उपलब्ध करवाए गए।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार, राजकीय डूंगर कॉलेज के डॉ इंद्र सिंह राजपुरोहित, एमएस कॉलेज प्राचार्य डॉ शिशिर शर्मा, एसबीआई प्रशासनिक कार्यालय के मुख्य प्रबंधक सुरेश शर्मा, स्काउट गाइड के सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह, सीओ स्काउट गाइड जसवंत सिंह, नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक रूबी पाल आदि मौजूद रहे।

गांधी पार्क में सर्व धर्म सभा…

फ्रीडम रन की समाप्ति पर शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर नगर निगम की ओर से गांधी पार्क में गांधी भजन गायन एवं सर्व-धर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इस दौरान स्काउट गाइड के प्रभुदयाल गहलोत एवं कुमकुम कटारिया के नेतृत्व में रामधुन और महात्मा गांधी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति दी गई। नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा ने आगंतुकों का आभार जताया। इससे पूर्व अतिरिक्त कलक्टर शर्मा के नेतृत्व में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग के राजेंद्र जोशी, निगम उपायुक्त सुमन शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी एलडी पंवार, श्याम तंवर, आनंद सिंह सोढा, सीओ (गाइड) ज्योति रानी महात्मा, रामकुमार पुरोहित तथा सुनील जावा आदि मौजूद रहे।

राजस्‍थान : आज से फिर सक्रिय हो रहा मानसून, एक सप्‍ताह तक इन इलाकों में…

शाबास पुलिस : बीकानेर में चोरी की वारदात के 24 घंटे में ही चोर को दबोचा

निजी स्‍कूलों पर मनमानी करने का आरोप, अभिभावक करेंगे विधानसभा का घेराव

कोरोना : रविवार को पूरे जिले में ऑन स्पॉट हो सकेगा टीकाकरण, ऑन लाइन की नहीं होगी बाध्यता…

शिक्षा : पदस्थापन के लिए काउंसलिंग 3 सितंबर को, पुस्तकालयाध्यक्षों को जिला आवंटन…

मुख्‍यमंत्री गहलोत ने बताया- कैसे खराब हो गई उनकी तबीयत…

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular