Monday, April 29, 2024
Hometrendingबीकानेर में पुलिसकर्मियों के बच्‍चों को कोचिंग में प्रवेश पर मिलेगी फीस...

बीकानेर में पुलिसकर्मियों के बच्‍चों को कोचिंग में प्रवेश पर मिलेगी फीस में रियायत, इन पांच संस्‍थानों ने दिए संकल्‍प पत्र

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के पांच कोचिंग संस्‍थान नीट, जेईई या अन्य किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले पुलिसकर्मियों के बच्‍चों को फीस में छूट देने का निर्णय किया है। शहर के पांच कोचिंग संस्थानों ने इस संबंध में संकल्प पत्र पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिए हैं। इसके अनुसार, सहायक उपनिरीक्षक तक के अधिकारियोंकर्मचारियों को फीस में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। वहीं,|

सहायक उपनिरीक्षक से ऊपर के अधिकारियोंकर्मचारियों को 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इन संस्‍थानो में अभिप्रेरणा, सिंथेसिस, आकाश, कॉन्‍सेप्‍ट व पायोनियर संस्‍थान शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के अनुसार, कोटा में कोचिंग संस्थान पुलिस कर्मचारियों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने पर फीस पर रियासत कर रहा है। ऐसी पहल बीकानेर में भी करने के लिए योजना बनाई गई है। इसका जिम्मा यातायात प्रभारी रमेश सर्वटा को दिया गया है। सर्वटा ने पांच संस्थानों से संपर्क कर इस संबंध में संकल्प पत्र भरवा कर जमा करवाए हैं।

निरीक्षक सर्वटा ने बताया कि बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। बच्चों की संख्या पर कोई पाबंदी नहीं होगी। एक संस्थान में कितने भी पुलिस कर्मचारियों के बच्चे अध्ययन कर सकेंगे। बच्चों की टाइमिंग व बैच की व्यवस्था कोचिंग संस्थान की सुविधानुसार होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular