Monday, April 29, 2024
Hometrendingबीकानेर: झूलेलाल मंदिर में सांकेतिक रूप से मनाएंगे चेटीचंड महोत्सव, घरों में...

बीकानेर: झूलेलाल मंदिर में सांकेतिक रूप से मनाएंगे चेटीचंड महोत्सव, घरों में करेंगे परम्परा का निर्वाह…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए इस बार भारतीय सिन्धु सभा महानगर और संत कंवरराम सिंधी समाज ट्रस्ट धोबीतलाई के तत्वावधान में चेटीचंड महोसत्व को सांकेतिक रूप से मनाया जाएगा।

संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट भवन धोबीतलाई में सोमवार को भारतीय सिंधु सभा के प्रतिनिधियों ने मातृशक्ति के सान्निध्य में चेटीचंड महोत्सव की पूर्व दिवस पर मुख्य समारोह आयोजन पर पुनर्विचार किया। इस दौरान कोरोना एडवाइजरी की पालना में मंगलवार को मुख्य समारोह सांकेतिक रूप से मनाने पर सहमति बनी। इसके तहत सांकेतिक रूप से चार पांच श्रद्धालु झूलेलाल मन्दिर धोबीतलाई में सुबह पंचामृत से झूलेलाल का अभिषेक कर लोक भजन पंजड़ा-गायन करेंगे।

इसके बाद ईष्ट देव को परंपरानुसार कुहर – ताहिड़ी ( सफेद चने व मीठे पीले चावल ) का भोग लगाया जाएगा। इसी प्रकार सीमित संख्या में श्रद्धालु दोपहर को मंदिर में ही पवित्र ज्योति का विसर्जन करेंगे।

घरों में करेंगे परम्परा का निर्वाह…

घरों में चेटीचंड महोत्सव मनाते हुए लोग भजन कीर्तन करें और आपस में ताहिड़ी प्रसाद ग्रहण करें।
महोत्सव सप्ताह का आगाज ‘ज्योति जगे झूलण जी’ फ्लैक्स पोस्टर विमोचन से हुआ था। पवनपुरी मंदिर में सिंधी लोककलाओं पर केंद्रित कार्यक्रम हुआ। लेकिन कोरोना के कारण सोमवार को परदेसियों की बागेची में दीपदान-दीपमाला का प्रस्तावित आयोजन रद्द कर दिया गया।

सप्ताह में इनकी रही सक्रियता

चेटीचंड महोत्सव आयोजन प्रकोष्ठ संयोजक किशन सदारंगानी, सचिव तेजप्रकाश वलीरमानी मातृशक्ति मंडली की भारती ग्वालानी कांता हेमनानी रुकमणी वलीरमानी दीपचंद सदारंगानी,मनुमल सदारंगानी, श्याम आहूजा, मनीष भगत, दिलीप कुमार मनसुखानी, कमला सदारंगानी, वर्षा लखानी, अंशु ग्वालानी, मीणा सदारंगानी,रमेश भगत,निर्मला हरवानी,कविता सदारंगानी, रजनी ग्वालानी, राजेश भगत, पूनम टिक्यानी देवी नवानी, रुक्मणी नवानी, हासानंद मंगवानी, मानसिंह मामनानी, पवन खत्री,साहित्यकार मोहन थानवी, गोपी वलीरमानी, कविता सदारंगानी, देवी नवानी, कमला सदारंगानी, निर्मला हरवानी, आशा नवानी, ममता मोटवानी, ज्योति नवानी और मीना सदारंगानी ने भागीदारी निभाई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular