Monday, April 29, 2024
Hometrendingबीकानेर : 'ऑडिशन' में झलका फिल्मी दुनिया में छोटे शहरों के लोगों...

बीकानेर : ‘ऑडिशन’ में झलका फिल्मी दुनिया में छोटे शहरों के लोगों का संषर्घ, नाटक का मंचन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com अनुराग कला केन्द्र बीकानेर और अंतराल थिएटर जयपुर के तत्वावधान में टाउन हॉल में एकल नाट्य प्रस्तुति ‘ऑडिशन’ का मंचन हुआ।

प्रो. रवि चतुर्वेदी लिखित एवं निर्देशित एकल नाटक ‘आडिशन’ में रंग कलाकार के अपने जीवन का संघर्ष उभरा। खासकर छोटे शहरों से फिल्मी दुनिया तक पहुंचने वाले लोगों का संषर्घ इसके माध्यम से सामने आया।

news natak

एक सच्चे कलाकार का आत्मसंघर्ष क्या होता है और वह उसके चेतन व अवचेतन के स्तरों पर किस तरह से चलता है। रंग अभिनेत्री आस्था सेठी ने दमदार अभियन से नाटक की थीम के मंच पर साकार कर दिया। यह उनकी पहली ही प्रस्तुति है, जो रंगमंच के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण भाव को प्रदर्शित करता है। प्रकाश प्रभाव उत्तम सिंह का एंव संगीत प्रभाव अमित सोनी का रहा। मंच संचालन दयानंद शर्मा ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular