बीकानेर abhayindia.com सरकार की नौकरियों में पुरानी पेंशन व्यवस्था खत्म कर न्यू पेंशन योजना लागू किए जाने से सरकारी कर्मचारी खुद को ठगा महसूस कर रहे कर्मचारियों ने न्यू पेंशन स्कीम पर विरोध दर्ज किया। एनपीएस मुक्त भारत आंदोलन के तहत आज बीकानेर जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा आंदोलन के संयोजक अनिल जोशी ने न्यू पेंशन स्कीम को भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया।
जोशी ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम को खत्म कर पुरानी पेंशन नीति पर सरकार अगर गौर नहीं करेगी तो जल्द राजस्थान में कर्मचारी जन आंदोलन करेंगे न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा सभी कर्मचारियों ने एक स्वर में जन आंदोलन की बात कही आंदोलन के सहसंयोजक यशस्वी हर्ष ने बताया कि आंदोलन के संयोजक अनिल जोशी की अगुवाई में बीकानेर के कर्मचारी नेता ने बीकानेर कलेक्टर पर प्रदर्शन किया।
जिसमें राजस्थान शिक्षक संघ भगतसिंह के प्रदेश अध्यक्ष किशोर पुरोहित, राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी राठौड़ के प्रवक्ता श्रवण पुरोहित, लोकतांत्रिक महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी शर्मा, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के जिला अध्यक्ष संजय पुरोहित, शिक्षक संघ प्रगतिशील के आनंद पारीक, शिक्षक संघ अंबेडकर के मोडाराम कड़ेला, फिजिकल टीचर ऑर्गेनाइजेशन के प्रांतीय अध्यक्ष धूमल भाटी, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के रवि आचार्य, कर्मचारी नेता चंद्रेश गहलोत आदि नेताओं ने भाग लिया।
बीकानेर : अखिलेश शहर व ताराचंद बने देहात बीजेपी अध्यक्ष
इस मौके पर आंदोलन के संयोजक अनिल जोशी ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार अगर 1 जनवरी 2004 के बाद के कर्मचारियों पर थोपी गई न्यू पेंशन स्कीम को खत्म नहीं करते हैं तो जल्द ही राज्यव्यापी जन आंदोलन किया जाएगा।
इधर, पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन का संभागीय स्तरीय सेमिनार का आयोजन दयानंद पब्लिक स्कूल बीकानेर में आयोजित हुआ। जिसमें संभाग सहित राज्यभर के एनपीएस पीडि़त हजारों कार्मिकों ने भाग लिया। आंदोलन के प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहरसिंह सलावद ने बताया कि सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव सरफराज हुसैन ने संबोधित करते हुए कहा कि जनवरी 2004 के बाद कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा को छीनकर उन्हें बाजार आधारित पूंजीवादी व्यवस्था के हवाले कर दिया।
राजस्थान : पंचायतीराज चुनाव का हुआ एलान, तीन चरणों में होगा मतदान
जिससे देशभर का कर्मचारी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव जगदीश यादव ने कहा कि देश में एक राज्य पं.बंगाल में आज भी पुरानी पेंशन लागू है ओर इस राज्य की ग्रोथ भी अन्य राज्यो से अधिक है। सेमिनार में प्रदेश संयोजक कोजाराम सियाग ने कहा कि नई पेंशन योजना को अच्छी तरह से समझे क्योंकि 2004 के बाद लगे कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति होने के बाद जीवन नासूर बनने वाला है।