Tuesday, April 30, 2024
Hometrendingबीकानेर : आपदा प्रबंधन मंत्री ने सुनी समस्याएं, दिए निस्तारण के निर्देश...

बीकानेर : आपदा प्रबंधन मंत्री ने सुनी समस्याएं, दिए निस्तारण के निर्देश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने शुक्रवार को जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित अपने आवास पर आमजन की समस्याएं सुनी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने मंत्री मेघवाल से मुलाकात की और अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं एवं आवश्यकताओं के बारे में बताया। इनमें मोतीगढ़ सरपंच रामसिंह, सत्तासर सरपंच बरकत, सियासर चौगान सरपंच खलील, पूर्व सरपंच मकबूल, रामनिवास कूकणा, थारुसर सरपंच हाकम खां, लाखूसर के हंसराज, माधोगढ़ डिग्गी के शौकत आदि शामिल रहे।

आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि खाजूवाला क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए पूर्ण गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने में ग्रामीण जन प्रतिनिधि भागीदारी निभाएं। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा जैसी ऐतिहासिक योजना प्रारम्भ की गई है। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपये तक का कैशलेस बीमा का लाभ मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए भी जागरुकता के प्रयास हों। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड की पहली और दूसरी लहर के दौरान प्रभावी प्रबंधन किया गया। जिसकी देशव्यापी सराहना हुई। इसकी तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए सरकार कृत संकल्प है। पिछले एक वर्ष में प्रदेश में चिकित्सकीय तंत्र सृदृढ़ हुआ है। जिले में भी स्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular