Friday, May 17, 2024
Hometrendingबीकानेर : स्वच्छता के प्रति बरतनी होगी एहतियात, उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र ने...

बीकानेर : स्वच्छता के प्रति बरतनी होगी एहतियात, उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र ने मनाया पखवाड़ा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र की ओर से भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इस संबंध में शुक्रवार को केन्द्र में पत्रकार वार्ता रखी गई। इसमें केन्द्र निदेशक डॉ. आर्तबन्धु साहू ने कहा कि केन्द्र द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत निर्धारित गतिविधियों के अनुरूप स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। स्वच्छता संबंधी गतिविधियों में किसान गोष्ठी, स्वच्छता संबंधी संवाद कार्यक्रम, विद्यार्थियों में उष्ट्र प्रजाति के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से उष्ट्र प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक निस्तारण से जुड़ी कई गतिविधियां आयोजित की गई।

डॉ. साहू ने स्पष्ट किया कि केन्द्र एक अनुसंधान संस्थान होने के साथ-साथ अपनी वैश्विक पर्यटनीय छवि के लिए जाना जाता है, इसे देखते हुए हमें स्वच्छता के प्रति विशेष एहतियात बरतनी होती है, ऐसे में भारत सरकार के स्वच्छता अभियान कार्यक्रमों से जुडऩा और अधिक गौरवशील बनाता है।

डॉ.साहू ने कहा कि ऊँट प्रजाति एवं स्वच्छता का विशेष संबंध है क्योंकि यदि इस पशु को साफ-सुथरा नहीं रखेंगे तो इसमें विभिन्न बीमारियां होने की आशंका बनी रहती है तथा दूध उत्पादन में तो इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। निदेशक ने ऊंटों के नूतन आयामों में उपयोग उष्ट्र जनसंख्या में कमी व इसके रोकने के उपाय, ऊंट पालकों के लाभार्थ केन्द्र की गतिविधियों, दूध की उपलब्धता एवं इसका संग्रहण, प्रसंस्करण एवं पास्तुरीकरण, विभिन्न बीमारियों में दूध की औषधीय उपयोगिता, अनुमानित दूध उत्पादन, उष्ट्र दौड़, उष्ट्र डेयरी के विकास आदि पहलुओं पर चर्चा की गई। केन्द्र के स्वच्छता अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. आर.के. सावल ने संबंधी गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

केन्द्र के सहायक प्रशासनिक अधिकारी जमील अहमद ने भी केन्द्र में स्वच्छता गतिविधियों को लेकर अपने विचार रखें। इस अवसर पर स्वच्छता गतिविधियों को प्रदर्शित भी किया। केन्द्र के जन सम्पर्क अधिकारी दिनेश मुंजाल ने अभार जताया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular