Monday, April 29, 2024
Hometrendingदो लाख रुपए के इनामी बदमाश को बीकानेर पुलिस ने दबोचा

दो लाख रुपए के इनामी बदमाश को बीकानेर पुलिस ने दबोचा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पुलिस ने पंजाब के जलालाबाद में सितम्बर 2021 में बम ब्लास्ट करने के बाद से फरार चल रहे दो लाख रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार, इनामी बदमाश गुरुचरण सिंह बीते तीन महीने से खारा इंडस्ट्रियल एरिया में मजदूर के रूप में काम कर रहा था। पुलिस को इनपुट मिला कि ये किसी बम ब्लास्ट में शामिल था। इसके बाद से पुलिस अधीक्षक योगेश यादव की ओर से गठित स्‍पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में डीएसटी टीम इंचार्ज मनोज शर्मा की अहम भूमिका रही।

पुलिस के अनुसार, 15 सितंबर 21 को पंजाब के जलालाबाद में सब्जी मंडी से 100 गज की दूरी पर बम धमाका हुआ था। इस धमाके को सब्जी मंडी में करने की योजना थी। एक बाइक की ईंधन टंकी के नीचे लगे टिफिन बम में जोरदार धमाका हुआ और चालक की जान चली गई। इस मामले की जांच एनआईए कर रही है। इस ब्लास्ट में शामिल गुरुचरण सिंह (38) के बीकानेर में होने के संबंध में बीकानेर पुलिस को इनपुट मिला था। पुलिस ने गुरुचरण को बापर्दा रखा है। उसे अदालत में पेश कर शिनाख्‍त परेड करवाई जाएगी। गुरुचरण पर नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने दो लाख रुपए का इनाम रखा हुआ था। इस मामले में दो आरोपी पहले से गिरफ्तार हो चुके हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular