







Bikaner. Abhayindia.com श्रीगणेश चतुर्थी के अवसर पर भीनासर स्थित गणेश धोरा धाम में 19 सितम्बर को मेला भरेगा। मेले के दौरान मंदिर में विशेष सजावट की जाएगी। इस अवसर पर महाआरती और भजन संध्या के आयोजन होंगे। मेले के पोस्टर का विमोचन बुधवार को श्रीगुरु महाराज शिवकुमार शर्मा के सान्निध्य में हुआ।

श्रीगणेश चतुर्थी के पोस्टर के विमोचन कार्यक्रम में अशोक भंसाली, सत्यनारायण शर्मा, गिरधारी लाल, शांतिलाल, रंजीत, एसके सिंह, जगत, चंद्रशेखर, विकास, भीखजी, राजेश, हनुमान चौधरी, ब्रह्मदेव, श्यामा, काला महाराज, गोपी, अशोक, पारस, प्रताप, धनजी, गोपीकिशन, पंकज, अरुण, प्रीतम, महेश सारस्वत, मदन, शुभम सहित अन्य भजन मौजूद रहे।






