Monday, April 29, 2024
Hometrendingबीकानेर: मंत्रालयिक कार्मिक पांच फरवरी को रहेंगे सामूहिक अवकाश पर, बोले संगठन...

बीकानेर: मंत्रालयिक कार्मिक पांच फरवरी को रहेंगे सामूहिक अवकाश पर, बोले संगठन के प्रदेशाध्यक्ष विधानी, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com  अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त मंत्रालय कर्मचारी महासंघ स्वतंत्र की ओर से रविवार को मंत्रालय कर्मचारियों की एक बैठक रविवार को गांधी पार्क में हुई। इस दौरान वक्ताओं ने राज्य सरकार पर हठधर्मिता का आरोप लगाया।

Preview YouTube video मंत्रालय कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 5 फरवरी को रहेंगे सामूहिक अवकाश पर…

प्रदेश अध्यक्ष मनीष विधानी ने कहा कि मुख्य सचिव को ग्रेड पे 3600 के लिए 60 से ज्यादा विधायकों द्वारा लिखा गया सिफारिश पत्र रजिस्टर्ड डाक से प्रेषित किया गया है, जिसमें शासन सचिव से निवेदन किया गया कि ग्रेड पे 3600 को सात दिवस में लागू किया जाए। विधानी ने चेताया है कि सरकार ने कार्मिकों की मांगों पर उचित निर्णय नहीं लिया तो 5 फरवरी को प्रदेश के मंत्रालयिक कर्मचारी सामूहिक रूप से अवकाश पर रहेंगे। साथ ही जिला कलेक्ट्रेट के आगे प्रदर्शन करेंगे। साथ ही महासंघ स्वतंत्र की कार्यकारिणी विस्तार करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया।

इन मांगों को रखा…

कनिष्ठ साहयको को विशेष वर्ग दर्जा देकर ग्रेड पे 3600 करने, वित्त विभाग राजस्थान सरकार वर्ष 2017 के शेड्यूल 5 के तहत हुई वेतन कटौती को निरस्त करें, सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाए, प्रदेश के मंत्रालय कर्मचारियों के हित में अलग से निदेशालय का गठन किया जाए, सभी विभागों के नवनियुक्त मंत्रालयिक कर्मचारियों, कनिष्ठ साहयको की परिवेदना निस्तारण कर, गृह जिलों में पदस्थापित किया जाए, राजकीय कार्यालयों में मंत्रालयिक कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य संवर्ग जैसे शिक्षक, इंजीनियर, कर्मचारियों की प्रति नियुक्तियां निरस्त कर , उन्हें उनके मूल पदस्थापन स्थान पर भेजा जाए, शिक्षा विभाग के कार्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का पदस्थापन तत्काल प्रभाव से विद्यालय में करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने सहित मांगे रखी।

यह हुए शामिल…

बैठक में संभाग अध्यक्ष रसपाल सिंह, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गहलोत, प्रदेश परामर्शक लक्ष्मी नारायण बाबा, तरुण मोदी, ताराचंद सिरोही संजय भाटी रामनिवास रोकणा, नीरज आचार्य, युसूफ समेजा, नरेंद्र उपाध्याय , जामिन अली , राजेश भाटी , मोहम्मद शहजाद, तरुण मोदी, विक्रांत जोशी,विजय कुमार पारीक आदि शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular