Sunday, April 28, 2024
Hometrendingबीकानेर : कॉलेजों में होगी आर्ट ऑफ लिविंग की निशुल्क कार्यशाला,...

बीकानेर : कॉलेजों में होगी आर्ट ऑफ लिविंग की निशुल्क कार्यशाला, तकनीकी विश्वविद्यालय की पहल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com वर्तमान में व्याप्त कोरोना महामारी ने उच्च शिक्षा और प्रदेश के तकनीकी विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों और उनसे जुड़ असंख्य स्टाफ और उनके परिवारों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित किया हैं।

तकनीकी शिक्षा व्यवस्था के हितधारक प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजो और उनसे जुड़ें सभी विद्यार्थियों के मनोबल में वृद्धि, स्वास्थ्य संवर्धन, मनोवैज्ञानिक, योग विज्ञान के माध्यम से नए उत्साह के साथ पुन: मुख्यधारा में सक्रिय करने के लिए बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय जीवन जीने की कला ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ का क्रियान्वयन करने जा रहा हैं।

विश्वविद्यालय के सहायक जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने योजना के बारे में बताया कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली के निर्देशानुसार बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय की ओर से सभी कॉलेजों में आर्ट ऑफ लिविंग की निशुल्क ऑनलाइन कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। इस सम्बन्ध में हाल ही में निदेशक, अकादमिक डॉ.यदुनाथ सिंह ने एक आदेश जारी कर सभी कॉलेजों को इसके प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश जारी किए गए हैं।

इसके अनुसार सप्ताह के प्रत्येक तीन दिन विद्यार्थियों एवं तीन दिन शिक्षकोंं के लिए निशुल्क ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसमें आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के दक्ष विशेषज्ञ इस कोर्स के सत्र का संचालन करेंगे। उक्त कार्यशाला का तीन श्रेणियों ए,बी,सी में वर्गीकरण किया गया हैं, यह कार्यशालाएं सभी महाविद्यालयों में अलग-अलग आयोजित की जाएगी। इसमे ध्यान, योगासन,व्यायाम,प्राणायाम,आध्यात्म विज्ञान अन्य शारीरिक क्रियाओं जैसे विभिन्न उपयोगी सत्रों का आयोजन किया जाएगा। तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति

प्रो. अम्बरीष शरण विद्यार्थी ने अभियान की रुपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी के कारण पैदा हुई नई चुनौतियों के मद्देनजर विद्यार्थियों को अपने मानसिक स्वास्थ्य से संघर्ष करना पड़ रहा हैं, ऐसे में यह कार्यशाला उनके लिए लाभदायक होगी।
अकादमिक निदेशक डॉ. यदुनाथ सिंह ने कहा की आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन की ओर से प्रायोजित यह कार्यक्रम जीवन जीने की बेहतर गुणवत्ता पर आधारित हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular