Sunday, April 28, 2024
Hometrendingसम्मान : योग गुरु बाबा रामदेव को मिश्री का सिट्टा भेंट कर...

सम्मान : योग गुरु बाबा रामदेव को मिश्री का सिट्टा भेंट कर किया सम्मान, अंगुलियों मे पहनाई राजस्थानी पगड़ी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com हरिद्वार स्थित योग ग्राम में शनिवार को गणमान्य लोगों ने योग गुरु स्वामी रामदेव को बीकानेर में निर्मित मिश्री का सिट्टा भेंट कर सम्मान किया।

हरिद्वार पहुंचे बीकानेर के लक्ष्मण मोदी, डॉ.अमित पुरोहित, नुतन व्यास ने इस दौरान सम्मान स्वरूप योग गुरु को वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्ड होल्डर पवन व्यास द्वार तैयार की गई दुनिया की सबसे छोटी राजस्थानी पगडिय़ां योग गुरु की अंगुलियों में पहनाई।

डॉ.अमित पुरोहित ने उन्हें अवगत कराया कि यह मिश्री का सिट्टा मिठास का प्रतीक है, शुद्धता के साथ किसी को विशेष सम्मान में प्रदान किया जाता है। योग गुरु रामदेव ने मिश्री को स्वास्थ्य के लिए लाभदायक बताया।

स्वामी रामदेव को लक्ष्मण मोदी ने इसके निर्माण की प्रक्रिया से भी अवगत कराया। डॉ.अमित पुरोहित ने बच्चो मे पनपने वाली आटिज्म एवं सैरब्रलपाल्सी जैसी अजीबोगरीब विकलांगता के विषय पर योग गुरु रामदेव से चर्चा की। इस मौके पर स्वामी रामदेव ने कहा कि इस तरह की समस्याओं का निराकरण सही समय पर करवाना चाहिए, ऐसे बच्चों को संतुलित आहार देने के साथ स्नेहपूर्ण व्यवहार समाज को करना चाहिए। बच्चे समाज एवं शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular