Sunday, April 28, 2024
Hometrendingसीए फाइनल व इन्टरमीडिएट परीक्षा परिणाम में लहराया बीकानेर का परचम

सीए फाइनल व इन्टरमीडिएट परीक्षा परिणाम में लहराया बीकानेर का परचम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सीए फाइनल व इन्टरमीडिएट-2023 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें बीकानेर का परिणाम शानदार रहा। बीकानेर से फाइनल कोर्स से वंशिका मूंधड़ा ने 800 में से 543 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया में 33वीं रैंक व बीकानेर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, अभिषेक सेवग ने 535 अंक प्राप्त करके ऑल इंडिया में 41वीं रैंक व बीकानेर से द्वितीय स्थान, गोविन्द ने 514 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, सिद्धार्थ पारख ने 502 अंक प्राप्त करके चतुर्थ स्थान, अक्षत गांधी ने 489 अंक प्राप्त करके पंचम स्थान प्राप्त किया।

दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इंण्डिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए राहुल पचीसिया ने बताया कि इन्टरमीडिएट कोर्स में नेहा अग्रवाल ने 800 अंक मेसे 554 अंक प्राप्त करके बीकानेर से प्रथम स्थान, पिंकी छाजेड़ ने 485 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान, राजश्री अग्रवाल ने 484 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान, लक्षय रावत ने 465 अंक प्राप्त करके चतुर्थ स्थान, भुवनेश लड्ढा ने 458 अंक प्राप्त करके पंचंम स्थान प्राप्त किया। फाइनल कोर्स के विभिन्न समूहों में कुल 308 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमे से 58 विद्यार्थी उतीर्ण हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular