







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में चोरी की बढती वारदातों के बीच सदर थाना क्षेत्र में एक कार के चारों पहिये चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी पब्लिक पार्क के पास राजविलास कॉलोनी निवासी विवेक आर्य ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी कार घर के आगे खड़ी थी। सात नवम्बर व आठ नवम्बर की दरम्यान रात अज्ञात व्यक्ति कार के चारों पहिये निकाल कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मामले की जांच एएसआई हनुमंत सिंह कर रहे हैं।



