Sunday, April 20, 2025
HometrendingBikaner Crime : मंदिर की शेष जमीन का फर्जी तरीके से बनाया...

Bikaner Crime : मंदिर की शेष जमीन का फर्जी तरीके से बनाया पट्टा, सात जनों पर केस दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र में चिंतामणि जैन मंदिर के मूल मंदिर को छोडकर शेष जमीन का फर्जी तरीके से कूटरचित दस्‍तावेजों से पट्टा बनाकर जारी करने का मामला सामने आया है। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी सहित सात जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, परिवादी चंद्र सिंह पारख निवासी गोगागेट सर्किल बीकानेर एवं हाल मंत्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्‍यास बीकानेर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपियों ने षडयंत्र करके मूल मंदिर को छोडकर शेष जमीन का फर्जी तरीके से पट्टा जारी करवा लिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर सुशील कुमार स्‍वामी निवासी नापासर, ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच, गजधर, हरिराम उपसरपंच, किसनलाल सोनी व मोडाराम जाट के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular