






Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र की सर्वोदय बस्ती क्षेत्र से एक युवती को बहला-फुसला कर भगा ले जाने तथा नगदी व जेवरात चुरा ले जाने के आरोप में छह जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी गौरीशंकर कुमावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपी एकराय होकर 27 दिसम्बर 2023 को मेरी बेटी को बहला-फुसला कर उसके साथ मिलीभगत कर नगदी व जेवरात चुराकर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर देवकिशन, विनोद, रामेश्वर, विनय भगत, सावित्री भगत, जेठा व एक अन्य जने के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच उपनिरीक्षक राजेन्द्र को सौंपी गई है।



