Sunday, April 28, 2024
Homeबीकानेरस्वास्थ्य जांच और रक्तदान कर मनाया बैंक दिवस

स्वास्थ्य जांच और रक्तदान कर मनाया बैंक दिवस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। भारतीय स्टेट बैंक की ओर से अपने 63वें बैंक दिवस के अवसर पर स्थानीय स्टेट बैंक ज्ञानार्जन एवं विकास संस्था में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं रोटरी क्लब भवन में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में जहां 358 की जांच की गई, वहीं रक्तदान शिविर में डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन एसबीआई के उप महाप्रबंधक बिपन गुप्ता ने किया।

sbi 2

इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक हरीश कुमार राजपाल, अनिल सहाय, जे. के. कल्ला उपस्थित थे। कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक बिपन गुप्ता ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक सामाजिक सेवा गतिविधियों को लेकर सदैव प्रतिबद्ध रहा है। समाज के हर वर्ग के सामाजिक उत्थान के लिए बैंक अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

इसी क्रम में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में वृद्धजनों, अनाथालय के बच्चों सहित सम्मानीय ग्राहकों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श व निशुल्क चश्मों का वितरण भी किया गया। आयोजन प्रभारी नौरंग डांगी, रक्तदान शिविर प्रभारी एस. पी. सिंह ने सभी अतिथियों का आभार जताया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular