Monday, April 29, 2024
Homeबीकानेरछेडख़ानी की घटनाओं से नाराज एस.पी. ने दिखाए तेवर, ये किए इंतजाम...

छेडख़ानी की घटनाओं से नाराज एस.पी. ने दिखाए तेवर, ये किए इंतजाम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

मुकेश पूनिया/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर में युवतियों के साथ हो रही छेडख़ानी की घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने नाराजगी जताई है। इसके साथ ही उन्होंने आइंदा ऐसी वारदातें न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम भी कर दिए हैं।

एसपी गोदारा ने बताया कि युवतियों से छेडख़ानी करने वालों की धरपकड़ कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके लिये गल्र्स स्कूल-कॉलेजों के अलावा शहर के व्यस्ततम बाजारों में सादावर्दी महिलाओं, पुलिस कर्मियों की तैनाती कर मनचलों और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा संबंधित थानों की पुलिस भी मनचलों और समाजकंटकों की धरपकड़ के लिए गश्त करेगी। जानकारी में रहे कि शहर में महिलाओं और युवतियों के साथ हो रही छेडख़ानी की घटनाएं लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बीते चार दिनों के अंतराज में उजागर हुई ऐसी दो घटनाओं में छेडख़ानी से आहत युवतियों ने मनचले युवकों की सरेआम पिटाई करके अपना आक्रोश दिखाया।

…और मनचले को धो दिया

बीते बुधवार को शहर के खंजाची मार्केट में मनचले की जमकर धुनाई कर दी गई। घटनाक्रम के अनुसार एक मनचला दुकानदार खरीददारी के लिये आई युवती के साथ छेडख़ानी करने के बाद उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज दिए। इससे आहत युवती अपनी सहेलियों के साथ खंजाची मार्केट पहुंची ओर कथित युवक की बीच बाजार में धुनाई कर दी। वहीं शुक्रवार की देर अपरान्ह श्रीतोलियासर मार्केट में भीड़भाड़ के दौरान अश्लील हरकत करने वाले मनचले को एक युवती ने सरेराह पकड़ लिया और जमकर फजीहत करने के बाद उसकी धुनाई कर दी।

घटनाओं से लोगों में रोष

इन दोनों घटनाओं के वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। युवतियों से छेडख़ानी की घटनाओं के मद्देनजर लोगों में भी पुलिस प्रशासन के प्रति रोष बना हुआ है। लोगों का कहना है कि शहर के व्यस्ततम बाजारों के अलावा प्रमुख मार्गो और गल्र्स स्कूल कॉलेजों के आस-पास युवतियों और छात्राओं से छेडख़ानी की घटनाएं पिछले लंबे समय से हो रही है और इनकी रोकथाम के लिये पुलिस को कड़े कदम उठाने चाहिए।

हथियार की नोक पर लूट की दो वारदातें, गिरफ्त में आए कुख्यात आरोपी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular