Tuesday, July 8, 2025
Hometrendingव्‍यास कॉलोनी में दिनदहाड़े गाड़ियों से टक्‍कर मारने और मारपीट के मामले...

व्‍यास कॉलोनी में दिनदहाड़े गाड़ियों से टक्‍कर मारने और मारपीट के मामले में दस जनों पर केस दर्ज

बीकानेर Abhayindia.com जयनारायण व्‍यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े गाड़ियों से टक्‍कर मारने और मारपीट के मामले में दस जनों पर केस दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, हनुमानगढ के बालासर निवासी विकास पुत्र संतलाल जाट उम्र 28 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मैं अपनी बहिनों के साथ जेएनवीसी में अपनी कैम्‍पर गाड़ी से अपनी बहन के दोस्‍त से मिलने आया था तभी दो-तीन कैम्‍पर गाड़ियां आई व मेरी कैम्‍पर गाड़ी के टक्‍कर मारने लगे। मैंने विरोध किया तो मेरे साथ आरोपितों ने एकराय होकर मारपीट की तथा मेरी बहन की दोस्‍त को गालियां निकाली।

पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर शिवलाल, विष्‍णु बांगुडा, बाला राठौड, सुनील ज्‍याणी, सीताराम, राहुल बिश्‍नोई, शिवलाल कस्‍वां, गांधी कस्‍वां, राकेश रिटोड, अल्‍ताफ व अन्‍य जनों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई पूर्णाराम को सौंपी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular