Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरगौवंश का मुद्दा विधानसभा में उठाएंगे भाटी

गौवंश का मुद्दा विधानसभा में उठाएंगे भाटी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कांग्रेस नेता गोपाल गहलेात के नेतृत्व में गौवंश और शहर की जनसमस्याओं को लेकर किए जा रहे आंदोलन की गूंज आने वाले दिनों में राजधानी में भी सुनाई दे सकती है। कांग्रेस विधायक भंवर सिंह भाटी ने कहा है कि यदि समय रहते सरकार और प्रशासन ने आंदोलन पर अपना सकारात्मक रुख नहीं दिखाया तो वे गौवंश के मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे।
कोलायत विधायक भाटी ने साफ शब्दों में कहा कि गाय माता के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा को अब अपना रुख स्पष्ट कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल गहलोत के नेतृत्व में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को सफल बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग आएंगे। उन्होंने नगर निगम आयुक्त की ओर से गोपाल गहलोत व कार्यकर्ताओं पर दर्ज कराए गए मामले को झूठा बताते हुए कहा कि यह हमारे आंदोलन की कोशिश है, लेकिन इसमें सरकार सफल नहीं हो सकेगी। यह मुकदमा भाजपा सरकार की ओछी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आगामी पांच फरवरी से विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है। इससे पहले यदि इस मुद्दे पर सकारात्मक नतीजा नहीं आया तो मैं विधानसभा में धरने पर बैठ जाऊंगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular