Friday, December 27, 2024
Homeम्हारो बीकानेरराजभारती शर्मा को मिली पीएचडी उपाधि

राजभारती शर्मा को मिली पीएचडी उपाधि

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। वनस्थली विद्यापीठ, वनस्थली में रविवार को आयोजित 34वें दीक्षांत समारोह में बीकानेर की शिक्षिका राजभारती शर्मा को (शिक्षा शास्त्र) में उपराष्ट्रपति एमप्त वैकेया नायडू व वनस्थली अध्यक्ष चित्रा पुरोहित ने पीएचडी की डिग्री प्रदान कर सम्मानित किया।
राज्य स्तरीय शिक्षक व राष्ट्रीय स्तर भारत सरकार के कला एवं संस्कृति और साक्षरता विभाग की ओर से पुरस्कार प्राप्त, लोक नृत्यांगना व वर्तमान में वरिष्ठ अध्यापिका राजभारती ने मुख्य शोध डॉ. ईना शास्त्री व सहायक निदेशक संगीत भारती के निदेशक डॉ. मुरारी शर्मा के निर्देशन में प्राप्त किया। शोध का विषय ‘जयचंद शर्मा के अष्ट सूत्री संगीत शिक्षण योजना का विश्लेण्णात्मक अध्ययन’ था। राजभारती शर्मा संगीत, नृत्य, शिक्षा, साहित्य सहित विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित हो चुकी हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular