Friday, November 1, 2024
Homeराजस्थानराजस्‍थान : छूट का दायरा अब घटेगा! बीकानेर सहित इन जिलों में...

राजस्‍थान : छूट का दायरा अब घटेगा! बीकानेर सहित इन जिलों में थम नहीं रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में 3 मई से 17 मई तक लागू रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के बावजूद कई शहरों में कोरोना संक्रमण रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में अब राज्‍य सरकार लॉकडाउन में और ज्यादा सख्ती बरतने के मूड में नजर आ रही हैं। इसके तहत लॉकडाउन में दी गई छूट का दायरा कम किया जा सकता है। आपको बता दें कि जिन जिलों में संक्रमण के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं उनमें जयपुर, बीकानेर सहित जोधपुर, कोटा, उदयपुर अलवर और अजमेर जिले शामिल हैं।

जानकारों की मानें तो 23 मई को जारी होने वाली नई गाइड लाइन जारी होगी। इसमें राज्‍य सरकार आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगाने की तैयारी कर सकती है। कहा जा रहा है कि विशेषज्ञों ने भी सरकार को सलाह दी है कि लोगों की आवाजाही जारी रहने से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके अलावा बाजारों, राशन की दुकानों का समय भी कम किया जा सकता है।

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्‍य सरकार ने प्रदेश में 19 अप्रैल से ही कोरोना के चलते सख्त कदम उठाए थे। इसमें 19 से 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा, 3 से 17 मई तक रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा और 10 मई से 24 मई तक के लिए सख्त लॉकडाउन लागू किया गया। इसके बावजूद संक्रमण की रफ्तार कम नही हो रही है।

जयपुर अब भी सबसे हॉट

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में से 24 प्रतिशत से ज्यादा मामले अकेले जयपुर में है। ऐसे में अब भी जयपुर सबसे हॉट बना हुआ है। प्रदेश में 2 लाख एक्टिव मरीजों में से 49 हजार जयपुर में हैं। इससे सरकार की चिंताएं भी बढ रही है। मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले ही कोविड समीक्षा बैठक में अधिकारियों की निर्देश दिए थे कि जयपुर में संक्रमण रोकने के लिए लिए अलग से रणनीति तैयार की जाए।

बीकानेर में वैक्‍सीनेशन : कोरोना को हराने के लिए नर्सेज में हैं गजब का जज्‍बा

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में वैक्‍सीनेशन का कार्यक्रम अब गति ले रहा है। इस कार्यक्रम को अंजाम देने में पीबीएम अस्‍पताल सहित डिस्‍पेंसरी में कार्यरत नर्सेज का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। नर्सेज में वैक्‍सीनेशन को लेकर गजब का जज्‍बा देखने को मिलता है। वैक्‍सीनेशन कराने के लिए आने वाले लोग कोविड संदिग्‍ध भी हो सकते हैं, इसके बावजूद ये नर्सेज स्‍टाफ बेखौफ होकर उनका वैक्‍सीनेशन करते हैं। वैक्‍सीनेशन सेंटर के बाहर लंबी कतारें लगी रहती है, लिहाजा नर्सेज पर जल्‍दी वैकसीनेशन करने को लेकर भी दबाव रहता है। इसके बावजूद वे लगातार कई घंटों तक डयूटी करते हुए वैक्‍सीनेशन के काम को बखूबी अंजाम दे रही हैं।

आज पीबीएम अस्‍पताल के वैक्‍सीनेशन सेंटर पर अभय इंडिया ने डयूटी पर तैनात स्‍टाफ सीमा गहलोत, नीलम रानी से बात की तो उन्‍होंने अपनी सारी परेशानियां भुलाते ही बस एक ही बात कही- कोरोना को हर हाल में हराना है, इसके लिए चाहे उन्‍हें कितना भी जोखिम उठाना पडे।

अच्‍छी खबर : बीकानेर में मंगलवार को 18+ व 45+ वालों का होगा बम्‍पर वैक्‍सीनेशन, देखें सूची…

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोविड संक्रमण के बढ रहे मामलों के बीच इससे बचाव के वैक्‍सीनेशन का कार्यक्रम भी नियमित तौर पर चल रहा है। इस बीच, अच्‍छी खबर यह आई है कि मंगलवार को समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और समस्त ग्रामीण सीएचसी सहित कुल 34 केन्द्रों पर 18 प्लस आयु वर्ग (18 से 44 वर्ष) का होगा बम्पर वैक्‍सीनेशन हो सकेगा। इस आयु वर्ग के लिए दस हजार वैक्‍सीन डोज बीकानेर पहुंच गई है।

आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्‍ता ने बताया कि 18+ के कोविड वैक्‍सीनेशन के लिए ऑनलाइन स्लॉट/ अप्वाइंटमेंट बुकिंग खुलेगी आज रात 9:00 पर खुलेगा।

डॉ. गुप्‍ता ने बताया इस तरह 45+ वालों का मंगलवार को केवल जिरियाट्रिक सेंटर, पीबीएम अस्‍पताल में कोविड वैक्‍सीनेशन (कोविशील्ड से) से होगा। कोविशील्ड की दूसरी डोज अब पहली के 12 सप्ताह बाद लगेगी यानी 84 से 112 दिन के बीच लगेगी। कल दूसरी डोज के लिए वही घर से निकले जिन्होंने 22 फरवरी तक पहली लगवा ली थी।

Vaccination 18 May
Vaccination 18 May

बीकानेर में वैक्‍सीनेशन : कोरोना को हराने के लिए नर्सेज में हैं गजब का जज्‍बा

बीकानेर : ताऊते की चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने की सभी आवश्यक तैयारियां

कोरोना : मरीजों को आवंटित किए 294 ऑक्सीजन सिलेण्डर….

मुंबई को छूते हुए गुजरात की ओर बढ़ा चक्रवाती तूफान ताऊते, 185 किमी. रफ्तार से…

बीकानेर: तूफान की आशंका को देखते हुए बीकेईएसएल ने किए विशेष इंतजाम, जारी किए नम्बरों पर दर्ज करा सकेंगे शिकायत…

राजस्‍थान : ताउते का असर शुरू, सीएम सहित समूचा सिस्‍टम अलर्ट मोड पर, इनके अवकाश हुए निरस्‍त…

बीकानेर : ताऊते तूफान अलर्ट, अस्पतालों में विद्युत आपूर्ति ना हो बाधित, सभी अधिकारी रहें मुस्तैद

बीकानेर में रेमडेसिविर घोटाला : एसओजी ने रडार में आने वालों को किया जवाब तलब, कल से होंगे बयान…

बीकानेरवाले 18 और 19 मई को घरों से बाहर नहीं निकलें, ADM ने चेताया …

  कोरोना : बीकानेर में आज आए 179 मरीज

बीकानेर : निजी अस्पतालों की व्यवस्थाओं के प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी होंगे समन्वयक पर्यवेक्षक

सीएचसी-पीएचसी के लिए लेंगे एक हजार डॉक्टर्स एवं 25 हजार नर्सिंगकर्मियों की सेवाएं : मुख्यमंत्री गहलोत

कोरोना के साथ ‘ब्लैक फंगस’ को लेकर कितना सतर्क है राजस्‍थान, बता रहे हैं मंत्री डॉ. रघु शर्मा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular