बीकानेर abhayindia.com जिले में राष्ट्रीय पक्षी मोर और वन्यजीवों के शिकार की लगातार बढ़ रही घटनाओं से आक्रोशित जीव रक्षा संस्था के कार्यकर्ताओं और विश्रोई समाज के लोगों ने कलक्टरी पर विरोध प्रदर्शन कर, चेतावनी देते हुए कहा कि मोरों को मारा तो शिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा।
प्रदर्शनकारियों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, वन्यजीव प्रेमियों के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं और अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी बीकानेर में मोरों और वन्यजीवों के शिकार की घटनाओं पर गहरी नाराजगी जताई। विश्रोई समुदाय के मंहत राजेन्द्र महाराज एवं जीव रक्षा संस्था के अध्यक्ष मोखराम धारणियां की अगुवाई में धरना प्रदर्शन के लिये कलक्टरी में पहुंचे वन्यजीव प्रेमियों ने शिकारियों के खिलाफ कार्यवाही में नाकामी को लेकर वन विभाग अफसरों की नाकामी पर भी सवाल उठाये।
बीकानेर : डॉक्टरों के खिलाफ दवा विक्रेताओं ने खोला मोर्चा, शहर में बंद रहे मेडिकल स्टोर…
विरोध प्रदर्शन के बाद जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया,ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि पिछले दिनों श्रीडूंगरगढ तहसील के सैरूणा गांव के एक खेत में शिकारी ने तीन दर्जन मोरों को जहरीला दाना देकर मार डाला, इससे पहले भी जिले में मोर और वन्यजीवों के शिकार की घटनाओं हो रही है। इतनी बड़ी घटनाओं को देखते हुए कोई कठोर कार्यवाही नहीं की गई और न ही किसी शिकारी गिरोह का खुलासा किया गया।